भारत में लॉन्च हुआ Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro, जानें कितनी है कीमत और क्या है खास
नथिंग ने अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च ऑफर के तहत कई बैंक ऑफर भी पेश किया है. नथिंग फोन 3a की बिक्री 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होने वाली है. दूसरी ओर फोन 3a प्रो 11 मार्च से फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स पर और 15 मार्च से विजय सेल्स, क्रोमा समेत अन्य स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Nothing ने भारत में फोन 3a सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें फोन 3a और फोन 3a प्रो शामिल हैं. डिवाइस में अपग्रेडेड ग्लास बैक, IP64 रेटिंग और एसेंशियल स्पेस UI है. फोन (3a) की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, जबकि प्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. दोनों ही फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलते हैं. प्रो मॉडल में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है.
नथिंग ओएस 3.1 (एंड्रॉइड 15) पर चलने वाले इस फोन में तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलने का वादा किया गया है. फोन 3a की बिक्री 11 मार्च से और प्रो की बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी. नथिंग फोन 3a और फोन 3a प्रो दोनों ही स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं. फोन 3a 8GB रैम, जबकि फोन 3a प्रो 12GB रैम के साथ उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च हुआ Xiaomi 15 और 15 Ultra, जानें टॉप 5 फीचर्स और कीमत
नथिंग ने कस्टमर्स से किया बड़ा वादा
सॉफ्टवेयर की बात करें तो नथिंग फोन 3a सीरीज एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.1 पर चलती है. नथिंग फोन 3a सीरीज के लिए 6 साल के अपडेट का वादा करता है, जिसमें 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 6 साल का सुरक्षा अपडेट शामिल है. फोन 3a में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. इसके अलावा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट में, इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा है.
फोन 3a में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज
फोन 3a में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है, जबकि फोन 3a प्रो में 8GB रैम और 12GB रैम के विकल्प के साथ 256GB स्टोरेज है. डिस्प्ले की बात करें तो दोनों मॉडल में 6.77 इंच का AMOLED पैनल है, जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती हैं. इसके अलावा, वे 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं.
कम समय में बैटरी चार्ज
नथिंग का कहना है कि वे 20 मिनट से कम समय में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो नथिंग फोन 3a में सैमसंग द्वारा निर्मित 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जबकि दोनों मॉडल 8-मेगापिक्सल का सोनी अल्ट्रा-वाइड शूटर साझा करते हैं. दोनों फोन में टेलीफोटो लेंस शामिल है, लेकिन कुछ मुख्य अंतर हैं. फोन 3a 50MP टेलीफोटो कैमरा (50mm समतुल्य) से लैस है जो 2x ऑप्टिकल जूम और 4x इन-सेंसर लॉसलेस जूम की अनुमति देता है, जिससे 30x अल्ट्रा-जूम क्षमता सक्षम होती है.
ये भी पढ़ें- दमदार बैटरी और कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
4K वीडियो शूट करने में सक्षम
दूसरी ओर, फोन 3a प्रो में 70 मिमी इक्विवेलेंट फोकल लंबाई के साथ सोनी LYTIA 600 सेंसर का उपयोग करके एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. यह 3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है और उन्नत डिजिटल जूमिंग के साथ, 60x तक जूम करने की अनुमति देता है. टेलीफोटो लेंस का उपयोग मैक्रो शॉट्स के लिए भी किया जा सकता है, जिसमें न्यूनतम फोकस दूरी 15 सेमी है. दोनों मॉडलों के बीच फ्रंट कैमरे भी अलग-अलग हैं. फोन 3a में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि फोन 3a प्रो में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 4K वीडियो शूट करने में सक्षम है.