जोमैटो-स्विगी की बढ़ी मुश्किल! 10 मिनट फूड डिलीवरी सेगमेंट में Ola की एंट्री
कैब सर्विस देने वाली कंपनी Ola ने क्विक सेगमेंट में एंट्री कर ली है. अब ओला ने डैश नाम की सर्विस शुरू कर दी है जो 10 मिनट में खाने की डिलीवरी करेगा. इसकी जानकारी कंपनी के साईओ भाविश अग्रावाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया.
आज के समय में 10 मिनट में सब कुछ डिलीवर कर देने की जतन ने लोगों के काम को और आसान कर दिया है. 10 मिनट में खाना, 10 मिनट में ग्रॉसरी. भारत के क्विक मार्केट में एक नया सेगमेंट बन गया है जिसका नाम 10 मिनट है. कपड़े से लेकर खाने की डिलीवर करने वाली सभी कंपनियां इस सेगमेंट में घुसने की कोशिश में है. अब कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला भी इस सेगमेंट में आने की तैयारी में है जिसका नाम ‘डैश’ रखा गया है.
क्या कहा भाविश अग्रवाल ने?
ओला के को फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है. भाविश अग्रवाल ने बुधवार, 18 दिसंबर को सोशल मीडिया एप्लीकेशन एक्स पर अपनी पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ONDC के प्रति हमारी कमिटमेंट अलग स्तर पर है. आज पूरे भारत में फूड और दूसरे कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है. इसमें 10 मिनट फूड डिलीवरी भी शामिल है.
बेंगलुरु में लाइव है सर्विस
उन्होंने आगे कहा कि ONDC कमर्शियल का फ्यूचर है. ONDC डिजिटल नेटवर्क पर चीजों और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए यह सरकार बेस्ड इनिशिएटिव है. फिलहाल ओला ने अपने डैश सर्विस को केवल बेंगलुरु में लाइव किया है. मीडिया रिपोर्ट में 17 दिसंबर को बताया कि यह सर्विस कस्टमर्स को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में फूड ऑर्डर करने की सुविधा देती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैश सर्विस ओला के मेन एप्लीकेशन के फूड सेक्शन में लाइव है.
पुराना है डैश का कॉन्सेप्ट
ओला डैश, कंपनी की पुरानी पेशकश है. कंपनी ने 10 मिनट में ग्रॉसरी की डिलीवरी करने के लिए इसकी पेशकश 2022 में की थी. लेकिन 6 महीने के बाद ओला ने इसके ऑपरेशन को रोक दिया. इस सेगमेंट में जोमैटो, स्विगी, जेप्टो जैसे प्लेयर पहले से मौजूद हैं.