Ola बनाएगा भारत का सबसे बड़ा सुपर-कंप्यूटर, लेनेवो के साथ हुई डील

Ola की AI कंपनी Krutrim ने Lenevo के साथ मिलकर एक बड़ा लैंग्वेज मॉडल "कृत्रिम 3" विकसित करने की घोषणा की है, जिसमें 700 अरब पैरामीटर होंगे. इसके अलावा, ओला भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर भी बनाने की योजना बना रही है.

Ola बनाएगा भारत का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर Image Credit: Freepik

Largest Supercomputer: Ola की AI कंपनी Krutrim ने घोषणा की है कि वह Lenovo के साथ मिलकर Krutrim 3 नाम से 700 अरब पैरामीटर वाला लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित कर रही है. इसके अलावा, भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर भी बनाने की योजना है. इससे ठीक एक महीने पहले ओला के फाउंडर ने AI में अगले साल तक 10 हजार करोड़ निवेश की बात कही थी.

Krutrim 3 क्या है?

Krutrim 3 अब तक का सबसे बड़ा भारतीय भाषा मॉडल होगा, जिसका मकसद दुनिया के टॉप AI मॉडल्स को टक्कर देना है.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला के चीफ इंफॉरमेशन ऑफिसर नवेंदु अग्रवाल ने कहा कि, “हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हम एक बड़ा मॉडल Krutrim 3 पर काम कर रहे हैं. यह 700 अरब पैरामीटर मॉडल होगा और यह भारत की ओर से यह दिखाने का हमारा जवाब होगा कि हम भी बेहतरीन तकनीक बना सकते हैं. इस प्रयास में Lenovo के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है.”

Ola और Bhavish Aggarwal की बड़ी योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने Krutrim में 2,000 करोड़ निवेश करने का वादा किया है. अगले साल तक इस निवेश को 10,000 करोड़ तक बढ़ाने की योजना है. Ola ने 700 लोगों की एक टीम सिर्फ अपने AI प्रोजेक्ट्स के लिए बनाई है.

उन्होंने कहा कि, “हमें बहुत गर्व है कि Lenovo के साथ मिलकर हम भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बना रहे हैं. यह हमारे क्लाउड में ऑपरेट होगा. इसके साथ ही, हम फाउंडेशन मॉडल्स भी बना रहे हैं और अपनी खुद की चिप भी विकसित कर रहे हैं.”

उन्होंने इस सुपरकंप्यूटर के लिए ऑनलाइन नाम सुझाने का आग्रह किया है.

Nvidia और Krutrim की पार्टनरशिप

फरवरी में, अग्रवाल ने घोषणा की थी कि Krutrim 2 और अन्य मॉडल्स जैसे Chitrarth 1 विजन-लैंग्वेज मॉडल, Dhwani 1 – स्पीच-लैंग्वेज मॉडल ओपन-सोर्स किए जाएंगे. इसके अलावा, अमेरिकी चिप दिग्गज Nvidia के साथ मिलकर GB200 सुपरचिप्स का इस्तेमाल करने की भी योजना है.