6,000mAh बैटरी और 4K कैमरा, जानिए OnePlus 13 फोन के नए फीचर्स और कीमत
वनप्लस ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज वनप्लस 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है. जानिए इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, और इसकी कीमत और ऑफर्स क्या हैं.
OnePlus ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नई सीरीज में पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स दिए गए हैं, जिनमें नए प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, बेहतर IP रेटिंग और रिफ्रेश्ड क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले शामिल हैं.
वनप्लस 13: डिस्प्ले और डिजाइन
वनप्लस 13 में 6.82 इंच का 120Hz ProXDR LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक जाता है. यह डिस्प्ले क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और इसे सेरामिक ग्लास प्रोटेक्शन से सुरक्षित किया गया है. यह पिछले मॉडल के कर्व्ड डिस्प्ले से एक बड़ा बदलाव है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB, 16GB और 24GB LPDDR5X रैम के विकल्पों के साथ आता है और 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
बैटरी और चार्जिंग
वनप्लस 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने iPhone की तर्ज पर MagSafe जैसी सुविधा देने के लिए नए मैग्नेटिक केस और AIRVOOC मैग्नेटिक चार्जर भी पेश किए हैं.
कैमरा सेटअप
वनप्लस 13 में Hasselblad द्वारा को-डिवेलप्ड ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें Sony LYT-808 प्राइमरी लेंस, Sony LYT-600 टेलीफोटो लेंस (3X ऑप्टिकल ज़ूम) और Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. प्राइमरी और टेलीफोटो लेंस OIS और EIS सपोर्ट करते हैं, जबकि अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल EIS के साथ आता है.
सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी
यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलता है. कंपनी ने 4 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है. इसमें अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो पिछले मॉडल के ऑप्टिकल सेंसर से बेहतर है. साथ ही, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है.
OnePlus 13R: एक परफॉर्मेंस फ्लैगशिप
वनप्लस 13R में भी 6.78 इंच का 120Hz ProXDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और 12GB/16GB रैम तथा 256GB/512GB स्टोरेज के विकल्पों में आता है. हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 सीरीज लांचिंग का ऐलान, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर 5000 फायदा
कीमत और लॉन्च ऑफर
वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जो 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये और 24GB/1TB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है. वनप्लस 13R की कीमत थोड़ी कम रखी गई है. लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इनकी प्रभावी कीमतें 64999, 68,999 और 79,999 रुपये हो जाएंगी.
कब और कहां खरीदें?
वनप्लस 13 सीरीज की बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी. ग्राहक इसे वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.