OnePlus 13 का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
OnePlus13 और OnePlus 13R को लेकर कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख की घोषणा कर दी है. हालांकि फोन की लॉन्चिंग चीन में कुछ महीने पहले हो गई थी. इसके ग्लोबल लॉन्चिंग की तारीख...
OnePlus के फ्लैगशिप मोबाइल फोन सीरीज OnePlus 13 और OnePlus 13R के लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. अब कंपनी ने OnePlus 13 के ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. हालांकि चीन में मोबाइल फोन की लॉन्चिंग अक्टूबर में हो चुकी है. अब इसके ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने तारीख बता दी है.
OnePlus 13 की कब होगी लॉन्चिंग?
OnePlus 13 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में अगले महीने यानी 7 जनवरी, 2025 को होगी. भारत में लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीम होगी जो रात के 9 बजे शुरू होगी. हालांकि इवेंट की जगह को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R भी लॉन्च हो रही है. इसकी लॉन्चिंग भी OnePlus 13 के साथ ही यानी 7 जनवरी को होनी है. OnePlus ये दोनों फोन अपने विंटर लॉन्च इवेंट में पेश करने के लिए तैयार है.
OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- डिस्प्ले- OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले है जिसका साइज पुराना सीरीज के समान है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और QHD+ का रिजॉल्यूशन भी मिलेगा.
- प्रोसेसर- OnePlus 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट SOC दिया जाएगा जिसमें 24 GB तक का रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- कैमरा- OnePlus 13 में Sony LYT- 808 का 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का ही LYT600 का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
- बैटरी- फोन में 6000mAh का दमदार बैटरी मिल सकती है. इसको चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC सपोर्ट मिलता है. इसको चार्ज करने के लिए मात्र 36 मिनट का समय लगेगा. वहीं इसमें 50W का वायरलेस फ्लैश और मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें यूजर को बढ़िया बैटरी बैकअप मिलेगा.