जनवरी में लॉन्च होगा OnePlus का ये दमदार फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है.इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं.माना जा रहा है कि इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
वनप्लस एक और दमदार सीरीज के साथ नया साल 2025 में दस्तक देने वाला है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसका फ्लैगशिप फोन OnePlus 13, 7 जनवरी 2025 को देश में लॉन्च होगा. इस फोन में डिजाइन, परफॉर्मेंस और सुविधाओं में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने आने वाले फोन के बारे में कुछ जानकारियां साझा की हैं, लेकिन कई स्पेसिफिकेशन्स अभी स्पष्ट नहीं हैं. माना जा रहा है कि OnePlus 13 अक्टूबर 2024 में लॉन्च किए गए इसके चीनी वेरिएंट जैसा ही होगा.
OnePlus 13: संभावित कीमत
OnePlus 13 की ऑफिशियल कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है. हालांकि, चर्चा है कि इसका बेस वेरिएंट 59,999 रुपये से शुरू हो सकता है. यह Apple, Samsung और Google के फ्लैगशिप डिवाइसों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग 7 जनवरी 2025 को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान होगी, जिसके तुरंत बाद प्री-ऑर्डर शुरू होने की उम्मीद है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti vs Tata vs Mahindra, नए साल में आ रही हैं ये कारें, जानें कौन मारेगा बाजी
OnePlus 13: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13 में पतले बेजल दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 6.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सेफ्टी दी जा सकती है. इस फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा. कैमरा सेटअप के मामले में, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है.
इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (LYT-808) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी. सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. OnePlus 13 में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.