OnePlus 13 vs OnePlus 13R डिजाइन से लेकर कीमत तक, क्या है इनकी खासियत?

OnePlus ने अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज OnePlus 13R और OnePlus 13 लॉन्च कर दी है . दोनों के फीचर्स कई मायने में एक दूसरे से कॉफी अलग दिख रहे हैं. आइए देखते हैं दोनों फोन के फीचर्स में क्या कुछ खास है.

OnePlus 13 और OnePlus 13R Image Credit: @Money9live

OnePlus ने अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज OnePlus 13R और OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. भले ही ये दोनों फोन प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं, लेकिन इनके फीचर्स कई मायनों में एक-दूसरे से अलग हैं. लोग इस बात को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से कौन-सा फोन खरीदा जाए. आइए जानते हैं दोनों फोन की खासियत और फीचर्स, ताकि आपकी पसंद आसान हो सके.

OnePlus 13R vs OnePlus 13: कलर ऑप्शन

OnePlus 13 तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है: इसमें Midnight Ocean, Black Eclipse, Arctic Dawn हैं.

वहीं, OnePlus 13R को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है: इसमें Astral Trail और Nebula Noir है.

इमेज क्रेडिट- OnePlus ऑफिशियल वेबसाइट

डिस्प्ले और डिजाइन

OnePlus 13 में 6.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. यह HDR कंटेंट का शानदार अनुभव देता है. वहीं OnePlus 13R में 6.78-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है. इसमें IP65 वाटर रेजिस्टेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. दोनों फोन Android 15-आधारित OxygenOS 15.0 पर चलते हैं और इनमें अलर्ट स्लाइडर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी दी गई है.

इमेज क्रेडिट- OnePlus ऑफिशियल वेबसाइट

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

OnePlus 13 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है और इसमें 24GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है. वहीं, OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB तक रैम दी गई है.

इमेज क्रेडिट- OnePlus ऑफिशियल वेबसाइट

कैमरा क्वालिटी

OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. वहीं OnePlus 13R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.

OnePlus 13: 130W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

OnePlus 13R: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

भारत में कीमत

OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये से शुरु है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज).

16GB RAM + 512GB स्टोरेज: 76,999 रुपये

24GB RAM + 1TB स्टोरेज: 89,000 रुपये

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है.

वहीं OnePlus 13R की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज)
जबकि 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की 49,999 रुपये है.

सेल की तारीखें

OnePlus 13 की सेल 10 जनवरी से शुरू होगी.

OnePlus 13R की सेल 12 जनवरी से शुरू होगी.