OnePlus 13R फोन जल्द होगा लान्च, जानें कीमत और होंगे फीचर्स
OnePlus 13R फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. फोन के नाम की पुष्टि SIRIM सर्टिफिकेशन के जरिए हुई है. भारत में यह फोन करीब 45,990 रुपये में मिलेगा.
OnePlus ने अपने OnePlus 13 फोन 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने जा रहा है, जो कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा. मगर अब खबर आ रही है कि वनप्लस फ्लैगशिप को भी लॉन्च करने जा रहा है. जो कि OnePlus 13R के नाम से मार्केट में आ सकता है. इस फोन में OnePlus 13 से बेहतर फीचर्स होंगे. भारत में यह फोन करीब 45,990 रुपये में मिलेगा.
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फ्लैगशिप फोन OnePlus 13R को जल्द ही लॉन्च करेगी. फोन के नाम की पुष्टि SIRIM सर्टिफिकेशन के जरिए हुई है. फोन को लेकर के ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 13R फोन OnePlus Ace 5’s वैरिएंट के साथ पूरी दुनिया में पेश होगा.
OnePlus 13R
OnePlus 13R को SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया, जहां फोन का मॉडल नंबर CPH2645 था. फोन के नाम की पुष्टि होने के बाद से इसके लॉन्च को लेकर के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि कंपनी ने अपने OnePlus 12R को OnePlus Ace 3 के साथ लॉन्च किया था. इसी को ध्यान में रखते लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही OnePlus 13R फोन के लॉन्च किया जा सकता है.
OnePlus 13R स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 13R फोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है. मगर फोन के फीचर्स को लेकर के लीक्स सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फोन में Qualcomm SM8750 chipset लगी होगी. जो कि पुराने मॉडल के फोन्स से बेहतर होगी. फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite का प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ ही फोन में 1.5K का डिस्प्ले होगा हालांकि, स्क्रीन साइज को लेकर के कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
फोन के कैमरे को लेकर के जिस हिसाब से खबरें आ रही हैं. उसके मुताबिक फोन में मिड रेंज का 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 906 का रियर कैमरा लगा होगा. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 का टेलीफोटो कैमरा लगा हो सकता है. अगर फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 6,000mAh की बैटरी लगी हो सकती है.