OnePlus 13T में मिलेगी ऐसी बैटरी जो गेमिंग के शौकीनों को दीवाना बना देगी, Magic Button देगा नया एक्सपिरीयन्स

OnePlus एक बार फिर टेक वर्ल्ड में तहलका मचाने आ रहा है. कंपनी का दावा है कि वह इस बार कुछ नया, कुछ बड़ा और कुछ ऐसा लेकर आएंगे जिसे देखकर फैंस कहेंगे “अब बस यही चाहिए.” जानिए नए फोन के फीचर्स और क्या है इसकी खासियत.

प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: VCG/VCG via Getty Images

OnePlus 13T Features: टेक की दुनिया में इन दिनों OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन 13T को लेकर जबरदस्त चर्चा है. चीन में इस महीने लॉन्च होने जा रहा यह फोन खासतौर पर अपनी कॉम्पैक्ट बॉडी, दमदार प्रोसेसर और नई-नई खूबियों के कारण सुर्खियों में है. कंपनी इसे “स्मॉल स्क्रीन पावरहाउस” जैसे टैगलाइन से प्रमोट कर रही है जिससे साफ है कि यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल डिवाइस होने वाला है.

यह भी पढ़ें: अब भारत से iPhone मंगवाएंगे अमेरिका के लोग!