OnePlus 13T में मिलेगी ऐसी बैटरी जो गेमिंग के शौकीनों को दीवाना बना देगी, Magic Button देगा नया एक्सपिरीयन्स
OnePlus एक बार फिर टेक वर्ल्ड में तहलका मचाने आ रहा है. कंपनी का दावा है कि वह इस बार कुछ नया, कुछ बड़ा और कुछ ऐसा लेकर आएंगे जिसे देखकर फैंस कहेंगे “अब बस यही चाहिए.” जानिए नए फोन के फीचर्स और क्या है इसकी खासियत.
प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: VCG/VCG via Getty Images
OnePlus 13T Features: टेक की दुनिया में इन दिनों OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन 13T को लेकर जबरदस्त चर्चा है. चीन में इस महीने लॉन्च होने जा रहा यह फोन खासतौर पर अपनी कॉम्पैक्ट बॉडी, दमदार प्रोसेसर और नई-नई खूबियों के कारण सुर्खियों में है. कंपनी इसे “स्मॉल स्क्रीन पावरहाउस” जैसे टैगलाइन से प्रमोट कर रही है जिससे साफ है कि यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल डिवाइस होने वाला है.
- डिजाइन और डिस्प्ले:
चेर्चा है कि OnePlus 13T में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. फोन का डिजाइन फ्लैट एज, ग्लास बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम फील देगा. वजन की बात करें तो यह लगभग 185 ग्राम हो सकता है यानी OnePlus 13 से हल्का और हाथ में पकड़ने में आसान. - बैटरी और चार्जिंग:
फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इसे बैटरी बैकअप के मामले में अपने से बड़े फोनों से भी बेहतर बना सकती है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, हालांकि वायरलेस चार्जिंग को हटाया जा सकता है. - प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:
OnePlus 13T में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है, जो अब तक के सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक माना जा रहा है. इसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एक परफेक्ट चॉइस बना सकता है.
यह भी पढ़ें: अब भारत से iPhone मंगवाएंगे अमेरिका के लोग!
- कैमरा और बटन में बदलाव:
फोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस शामिल है. अल्ट्रा-वाइड कैमरा इसमें नहीं होगा. सबसे बड़ा बदलाव Alert Slider की जगह नया ‘Magic Cube’ बटन हो सकता है जो कस्टम शॉर्टकट्स के लिए इस्तेमाल होगा. - कीमत और लॉन्च:
फोन की कीमत चीन में 4,000–4,500 युआन (लगभग 47,000–53,000 रुपये) हो सकती है. भारत में लॉन्च को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फैन्स की निगाहें इस पर टिकी हैं.