ONEPlus, LAVA समेत इन ब्रांड के स्मार्टफोन होंगे अक्टूबर महीने में लॉन्च, कम कीमत..शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में देंगे दस्तक

ONEPlus, LAVA समेत इन ब्रांड के स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में लॉन्च होगा. ऐसे में आइए जानते है कौन-कौन से फोन अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाले है.

लावा अग्नि 3 Image Credit: Internet

स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए इस महीने खुशखबरी आने वाली है. पिछले महीने सितंबर में iPhone 16 सीरीज, वीवो टी 3 अल्ट्रा और मोटोरोला रेजर 50 सहित कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए. इसका क्रेज लोगों के भीतर खूब देखने को मिला. एप्पल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें भी देखने को मिला. ऐसे में आईए जानते है अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में.

ये है अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाले फोन.

वनप्लस 13

वनप्लस का फ्लैगशिप वनप्लस 13 स्मार्टफोन अक्टूबर के महीने में चीन में लॉन्च होगा. फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी भी होगी.

आईक्यूओओ 13

वीवो iQOO कथित तौर पर अक्टूबर में चीन में अपनी प्रीमियम iQOO 13 सीरीज़ लॉन्च करेगा. वनप्लस 13 की तरह, iQOO 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है. इसकी रेटिंग की बात करें तो इसमें IP68 रेटिंग है. फोन में 16GB की रैम और 512GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है.

सैमसंग गैलेक्सी S 24 FE

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी S 24 FE की घोषणा कर दी है. यह फोन भारत में 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. यह सैमसंग Exynos 2400e चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 4,700mAh की बैटरी है. इसमें 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.

लावा अग्नि 3

लावा अग्नि 3 या 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्नि 3 में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर हो सकती है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकता है. साथ ही 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

इन्फिनिक्स ज़ीरो फ्लिप

इन्फिनिक्स अक्टूबर के महीने में भारत में अपना पहला फ्लिप फोन ला सकती है. जीरो फ्लिप 6.9 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. कवर डिस्प्ले के लिए, 3.64 इंच का AMOLED पैनल है. इसका रिज़ॉल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है.