गुम होने के बाद भी स्मार्टफोन की होगी ट्रैकिंग, 5.5G इंटरनेट के लिए OnePlus ने Jio के साथ की साझेदारी

OnePlus 13 और OnePlus 13R में पहली बार यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5.5G ऑफर करने की बात कही गई है. इस फोन में सब्सक्राइबर्स को Jio के 5.5G नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा. जानें क्या है ये एक्सटेंशन.

OnePlus और जियो की साझेदारी Image Credit: @Tv9

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने 7 जनवरी को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को भारत में लॉन्च किया था. फोन का इंतजार काफी समय से भारत में किया जा रहा था. स्मार्टफोन में कई इनोवेटिव फीचर्स को जोड़े गए हैं. उन्हीं में से एक खास फीचर इसकी थेफ्ट प्रोटेक्शन है.

यानी चलते फोन की चोरी या खो जाने के बाद भी उसकी ट्रैकिंग की जा सकती है. कंपनी ने बताया कि इस फोन के चोरी होने या खोने की स्थिति में बैटरी खत्म होने या स्विच ऑफ होने के बाद भी फोन की लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.

5G से बेहतर होगा 5.5G

OnePlus 13 और OnePlus 13R में पहली बार यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5.5G ऑफर करने की बात कही गई है. इस फोन में सब्सक्राइबर्स को Jio के 5.5G नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा. इसे मौजूदा 5जी सर्विस का एक्सटेंशन या बेहतर वर्जन कहा जा सकता है. इसको लेकर OnePlus का दावा है कि यूजर को इसमें 380 फीसदी तक बेहतर एवरेज स्पीड मिलेगी.

जियो के साथ हुई साझेदारी

OnePlus के सीनियर PR मैनेजर जेम्स पैटरसन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय यूजर्स के लिए फोन को लेकर एक और शानदार खबर है. वनप्लस 13 सीरीज भारत में 5.5G फीचर वाली पहली डिवाइस है. आगे उन्होंने जियो को इस साझेदारी के लिए शुक्रिया भी कहा. लॉन्चिंग के दौरान OnePlus ने 5.5जी की क्षमताओं का प्रदर्शन भी किया. Non-3CC (Component Carrier) जियो नेटवर्क पर 277.78 Mbps डाउनलिंक स्पीड की तुलना में जियो नेटवर्क पर 5जी एडवांस (5.5जी) 3CC की 1,014.86 Mbps डाउनलिंक स्पीड से की गई.

जियो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत में ट्रू 5जी यूजर पहले से ही स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर दी जाने वाली सर्विसेज के साथ 1 Gbps तक की स्पीड का एक्सपीरिएंस कर रहे हैं. पैटरसन ने कहा कि वह सुनिश्चित करने की के लिए भी कोशिश कर रहे हैं कि उनके फोन का नेटवर्क कनेक्शन भारत के सभी जगहों पर स्थिर रहे.