HomeTechOnline Shopping Scam Things To Keep In Mind While Shopping Online
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी ठगी!
ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसी के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले में भी उल्लेखनीय इजाफा दर्ज किया गया है. ऐसे में ग्राहक के तौर पर लोगों ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता क्रेज- ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. भारत में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का रुख करते हैं. लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही स्कैमर्स के ठगी करने के रास्ते भी बढ़ गए हैं. वो भी अब तमाम तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ स्कैम करते हैं.
1 / 6
सरकार ने जारी की वार्निंग- दिवाली के वक्त ऑनलाइन शॉपिंग की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई. उसी को देखकर सरकार की ओर से कई वार्निंग भी जारी किए गए. सरकार ने खुद को फ्रॉड से सुरक्षित रखने के कई उपाय भी बताए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक हैंडल ने ट्वीट कर ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये होने वाले फ्रॉड से बचने का तरीका बताया.
2 / 6
वेबसाइट का URL जरूर जांचे- किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले उस वेबसाइट का यूआरएल को जरूर देखें. देखें कि उसमें ‘https’ लिखा हुआ है या नहीं. इसका मतलब आपका कनेक्शन सुरक्षित है. इससे इतर वेबसाइट के नाम को डबल चेक करें. कई बार स्कैमर्स नाम की स्पेलिंग को बदल कर लोगों की ठगी कर देते हैं.
3 / 6
पेमेंट के लिए सिक्योर गेटवे का चुनाव करें- पेमेंट करने के लिए हमेशा सिक्योर गेटवे यानी सुरक्षित साधनों का इस्तेमाल करें. कई बार स्कैम करने वाले लोग अधिक डिस्काउंट और ऑफर्स के नाम पर दूसरे पेमेंट विकल्पों का लालच देते हैं. इससे बचें, हमेशा ऑथेंटिक क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिये सिक्योर पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें
4 / 6
कॉन्टैक्ट नंबर को चेक करें- शॉपिंग करने से पहले ये जरूर देखें कि सेलर के बारे में जानकारी लिखी हुई है या नहीं. कई बार स्कैमर्स गलत जानकारी के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी कर देता है. इसलिए हमेशा सेलर की जानकारी वेरीफाई करें.
5 / 6
निजी जानकारियों को सेफ रखें- कई बार बड़े शॉपिंग ब्रॉन्ड्स के नाम पर लोगों के मोबाइल नंबर पर फेक मैसेज आता है. मैसेज में केवाईसी और प्रोफाइल अपडेट करने के नाम पर तमाम जानकारियों को जुटाने की कोशिश की जाती है. ऐसे किसी भी मैसेज पर प्रतिक्रिया देने या लिंक पर क्लिक करने से पहले वेरीफाई जरूर करें.