Ghibli ने बनाया ChatGPT को सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प, Instagram और TikTok को छोड़ा पीछे

इंटरनेट पर कुछ दिन पहले जिबली इमेज का अलग लेवल का क्रेज था. लोग इस इमेज के लिए ChatGPT को बड़े स्तर पर डाउनलोड कर फोटो क्रिएट कर रहे थे. अब उसी क्रेज के कारण जैटजीपीटी ग्लोबली मार्च मेें सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है.

ChatGPT Image Credit: @Tv9

ChatGPT became most downloaded app: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर जिबली इमेज का क्रेज खूब चला था. आलम ये कि इंटरनेट पर हर दूसरा पोस्ट जिबली इमेज का ही दिख रहा है. इसी जिबली इमेज वाले क्रेज ने OpenAI के ChatGPT को दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्लीकेशन का खिताब मिल गया है. इस डाउनलोड रिकार्ड ने इंस्टाग्राम और टिक-टॉक को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले इन दो एप्लीकेशन के पास सबसे ज्यादा डाउनलोड का रिकॉर्ड था.

टूटा सभी रिकॉर्ड

App Figures ने एक रिपोर्ट के जरिये ये जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया कि डाउनलोड में अचानक आई इस उछाल का मुख्य कारण OpenAI का नया इमेज जेनरेशन टूल जिबली इमेज है. इस टूल के आने के बाद जिबली स्टाइल स्टूडियो आर्ट बनाने का ट्रेंड वायरल हो गया था. लाखों-करोड़ों लोगों ने इस टूल के इस्तेमाल के लिए जैटजीपीटी का बड़े स्तर पर इंस्टॉल किया. ऐप फिगर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे अनुमान के अनुसार मार्च में ChatGPT के 46 मिलियन डाउनलोड हुए जो इंस्टाग्राम से थोड़ा ज्यादा है.

कितना था इंस्टाग्राम और टिक टॉक के डाउनलोड?

चैटजीपीटी से पहले, इंस्टाग्राम और टिक टॉक ने भी अच्छे डाउनलोड आंकड़े दर्ज किए थे. ChatGPT के कुल 46 मिलियन डाउनलोड हुए. इसमें 13 मिलियन iOS और 33 मिलियन डाउनलोड्स Android पर थे. इससे इतर, इंस्टाग्राम के 46 मिलियन डाउनलोड्स थे जिसमें 5 मिलियन iOS और 41 मिलियन एंड्रॉयड पर हुए थे. वहीं बात टिकटॉक करें तो इसका कुल डाउनलोड 45 मिनियन था जिसमें iOS यूजर्स ने 8 मिलियन और 37 मिलियन Android यूजर्स थे. ChatGPT ने फरवरी से मार्च तक के डाउनलोड में 28 फीसदी की बढ़ोतरी आई है वहीं 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 2025 में 148 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

जिबली इमेज का क्रेज

लाइटकैप ने ChatGPT की फोटो बनाने की क्षमताओं के पहले सप्ताह को उजागर किया है. पिछले मंगलवार से इस फीचर के लॉन्च के बाद से 130 मिलियन से अधिक यूजर्स ने 700 मिलियन से ज्यादा फोटो बनाई है. 700 मिलियन यानी 70 करोड़ यूजर्स ने जिबली फोटो बनाई है. यह आंकड़ा दिखाता है कि इस वायरल फीचर ने चैटजीपीटी के लिए कितना अहम था.