OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया मॉडल, अब पहले से भी तेज होगी सर्विस
OpenAI ने GPT-4o मॉडल लॉन्च किया है जो GPT-4 की तुलना में तेज, सटीक और अधिक मल्टीमॉडल क्षमताओं से लैस है.अगर दोनों में तुलना करें तो GPT-4o लिखने, कोडिंग, STEM और अन्य कामों में GPT-4 से अधिक प्रभावशाली है. नए अपडेट के बाद ChatGPT की प्रॉब्लम सॉल्विंग और कन्वर्सेशन फ्लो पहले से ज्यादा तेज और सटीक हो आएगा.

ChatGPT New Model: OpenAI ने ChatGPT का नया मॉडल लॉन्च किया है. इस नए मॉडल का नाम है GPT-4o , जो कि 30 अप्रैल से पुराने वर्जन GPT-4 को रीप्लेस करेगा. कंपनी ने चेंजलॉग अपडेट के जरिए बताया कि GPT-4 मॉडल पूरी तरह GPT-4o में बदल जाएगा और यह 30 अप्रैल से डिफॉल्ट मॉडल के रूप में काम करेगा. GPT-4 डेवलपर्स के लिए आगे भी उपलब्ध रहेगा और OpenAI API के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा .
कई मामलों में बेहतर
GPT-4o मॉडल कई मामलों में GPT-4 से बेहतर परफॉर्म करता है. अगर दोनों में तुलना करें तो GPT-4o लिखने, कोडिंग, STEM और अन्य कामों में GPT-4 से अधिक प्रभावशाली है. नए अपडेट के बाद ChatGPT की प्रॉब्लम सॉल्विंग और कन्वर्सेशन फ्लो पहले से ज्यादा तेज और सटीक हो आएगा.
OpenAI ने GPT-4 को मार्च 2024 में लॉन्च किया था, जो कि इसका पहला मल्टीमॉडल था. इसमें टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज प्रोसेसिंग की भी क्षमता थी. यह ChatGPT और Microsoft के AI असिस्टेंट Copilot पर कार्य करता है.
100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, GPT-4 मॉडल को ट्रेन करने में 100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च आया था. इस मॉडल से जुड़ा एक विवाद भी सामने आया था, जब The New York Times ने OpenAI पर बिना अनुमति उनके कंटेंट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में OpenAI ने कहा कि वे केवल पब्लिक डाटा से मॉडल ट्रेन करते हैं.
ये भी पढ़ें – देशभर में UPI सर्विस डाउन, पेमेंट्स करने में आ रही दिक्कतें
घिबली ट्रेंड बना इंटरनेट सेंसेशन
कुछ दिन पहले OpenAI ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक आर्ट अपडेट लॉन्च किया था जिसे घिबली नाम से जाना जाता है. यह AI जनरेटेड इमेज आर्ट है जो फोटो को ऐनिमेशन स्टाइल में बदल देता है. यह इतना लोकप्रिय हुआ कि GPT-4 ओवरलोड होने लगा. इसके बाद CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे अस्थायी रूप से कम यूज करने की सलाह दी थी.
Latest Stories

वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ, 2000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन नहीं लगेगा GST

Android 16 का Beta 4 हुआ रिलीज, Xiaomi-OnePlus सहित ये फोन करेंगे सपोर्ट; जानें क्या है नया

इंस्टाग्राम का ये मजेदार फीचर्स देखा क्या? आप भी दोस्तों के फीड के रील्स का ले सकेंगे मजा
