OpenAI ने WhatsApp के लिए लॉन्च किया चैटबॉट, ऐसे करें यूज

अब आप अपने WhatsApp पर ChatGPT का मजा ले सकते हैं. इसके लिए किसी खास ऐप की जरूरत नहीं है. आप इसे सिर्फ एक नंबर के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है, लेकिन यह फिलहाल केवल अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

चैट जीपीटी Image Credit: Jakub Porzycki/NurPhoto via Getty Images)

पिछले कुछ समय से टेक्नोलॉजी की दुनिया में एआई की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इसमें दिनों-दिन नए-नए बदलाव आ रहे हैं. एआई की इस रेस में गूगल, मेटा, और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े खिलाड़ी पूरी तरह जुटे हुए हैं. इस बीच, एआई से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह बेहद अच्छी खबर है. OpenAI ने अब WhatsApp के लिए ChatGPT चैटबॉट लॉन्च किया है. इसके साथ ही, ChatGPT पर कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि, कॉलिंग की सुविधा फिलहाल केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है, जबकि WhatsApp पर चैटबॉट को मैसेज भेजने की सुविधा उन सभी जगहों पर है जहां ChatGPT लॉन्च किया गया है.

WhatsApp पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें

ChatGPT को मैसेज भेजने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • चरण 1: अपने डिवाइस पर नंबर +18002428478 सेव करें और इसे एक नए कॉन्टेक्ट के रूप में एड करें.
  • चरण 2: नंबर सेव करने के बाद, WhatsApp पर ChatGPT नंबर खोजें. एक बार जब आप इसे पा लेंगे, तो यह वेरिफाइड चेक मार्क के साथ एक बॉट के रूप में दिखाई देगा.
  • चरण 3: अब आप ChatGPT को कुछ भी मैसेज भेज सकते हैं. आप एक साधारण मैसेज से शुरुआत कर सकते हैं या अपनी जरूरत के हिसाब से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Transrail Lighting IPO: GMP में थोड़ी गिरावट, फिर भी लिस्टिंग पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

अमेरिकी ChatGPT यूजर्स इसे सीधे कॉल कर सकते हैं

यह सुविधा फिलहाल केवल अमेरिका में उपलब्ध है. शुरुआत में कॉल के लिए 15 मिनट की सीमा निर्धारित की गई है. OpenAI का कहना है कि यह नंबर टोल-फ्री है, यानी इस पर कॉल करना मुफ्त है और आप किसी भी फोन से कॉल कर सकते हैं, चाहे वह लैंडलाइन हो या मोबाइल. यह सुविधा खासतौर पर उस समय उपयोगी होगी जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी दूरदराज के क्षेत्र में हैं और आपको जानकारी की आवश्यकता है, तो ChatGPT कॉलिंग सुविधा आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.