खरीदने से पहले चेक कर लें डिटेल्स, इस फोन में मिल रहे हैं कई दमदार फीचर्स

Oppo Reno 13 दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. Reno 13 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि Reno 13 में डुअल कैमरा सेटअप है. इसकी कीमत भी अलग-अलग है.

ओप्पो रेनो 13 सीरीज Image Credit: www.oppo.com

Oppo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Reno 13 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट, 5,800mAh तक की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 3.5x टेलीफोटो सुपर जूम और अंडरवाटर फोटोग्राफी सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. Reno 13 और Reno 13 Pro के स्पेसिफिकेशन में थोड़े ही अंतर हैं.

Reno 13 सीरीज: कीमत

Oppo Reno 13 दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. दोनों स्मार्टफोन को आप 11 जनवरी से खरीद सकते हैं.

Oppo Reno 13 Pro भी दो वेरिएंट में आता है

फीचर्स

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro में कई समान फीचर्स हैं. दोनों में:

कैमरा

Reno 13 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि Reno 13 में डुअल कैमरा सेटअप है.

Reno 13 Pro के रियर कैमरा

Reno 13 के रियर कैमरा

बैटरी और डिस्प्ले

दोनों फोन के साइज में भी अंतर है.