नमो भारत ट्रेन में अब फ्री में कर सकेंगे यात्रा, बस करना होगा ये काम
नमो भारत ट्रेन में फ्री यात्रा करने का सुनहरा मौका सामने आया है. इसके लिए यात्री को कुछ नियमों का पालन करना होता है. इस आर्टिकल में हम आपको इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इस लॉयाल्टी प्रोग्राम का फायदा कैसे उठा सकते हैं.
Namo Bharat Train Free ride: नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मजेदार मौका उभर कर सामने आया है. यात्री अब नमो भारत ट्रेन में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि उन्हें कुछ खास शर्तों को पूरा करना होगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर चलने वाली इस ट्रेन में यात्री को उनके हर यात्रा के लिए लॉयल्टी पॉइंट मिलते हैं. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने पैसेंजर्स के लिए यह नया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम शुरू किया है. आइए आपको इस नए प्रोग्राम की पूरी जानकारी देते हैं और साथ ही इस फ्री ट्रिप का लाभ उठाने का तरीका भी बताते हैं.
क्या है फ्री राइड का फंडा?
नमो भारत में सफर करने वाले तमाम यात्रियों के लिए यह एक मजेदार मौका साबित हो सकता है. इसके लिए यात्री को अपने लॉयल्टी पॉइंट को रिडीम करना होगा. अब सवाल है कि आखिर यह लॉयल्टी पॉइंट्स मिलेंगे कैसे? इसका आसान सा जवाब है. यात्री जब भी नमो भारत में राइड करने के लिए पैसे खर्च करता है उसके बदले उसे हर खर्च किए गए रुपये के बदले एक लॉयल्टी पॉइंट दी जाएगी. इन्हीं पॉइन्ट्स का इस्तेमाल यात्री बाद में फ्री राइड के लिए कर सकता है. ये सारे पॉइंट्स यात्री के हर QR टिकट के जरिये यात्रा करते या राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के इस्तेमाल से जमा होते रहेंगे.
कहां स्टोर होंगे पॉइंट्स?
लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत यात्री अपने NCMC खाते में पॉइंट्स जमा कर सकते हैं और फिर इन्हें मुफ्त यात्रा के लिए रिडीम भी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर यात्री 100 रुपये की यात्रा करता है तब उसे 100 पॉइंट्स मिलते हैं. यह पॉइंट्स अगले दिन उसके खाते में जुड़ जाएगा.
एक बार जब ठीक-ठाक पॉइंट्स जमा हो जाते हैं तब उन्हें 5 यात्रा तक के लिए रिडीम किया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि ये यात्रा 7 दिनों के भीतर पूरी करनी होती है. वहीं दूसरी ओर बात अगर पॉइन्ट्स की कीमत की करें तो वह प्रति पॉइंट 10 पैसे हैं. यानी यात्रा के दौरान यात्री के पास अगर 300 पॉइन्ट्स हैं तब उसकी कीमत 30 रुपये के बराबर होगी.
क्या है इस प्रोग्राम का मकसद?
यह योजना यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे यात्रा को आसान और पर्यावरण के लिए अधिक आसान बनाया जा सकता है. यह पहल खास तौर से उन यात्रियों के लिए है जो नियमित रूप से नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. यात्री इस पॉइन्ट्स को ट्रैक करने से लेकर उनके इस्तेमाल की पूरी हिस्ट्री Namo Bharat App पर देख और समझ सकते हैं.