फ्लाइट यात्रियों के लिए Paytm ने पेश किया Travel Pass, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायद; जानें पूरी डिटेल

पेटीएम का इस्तेमाल शायद हम सभी पेमेंट और दूसरी फाइनेंशियल सर्विसेज के इस्तेमाल के लिए करते होंगे. अब कंपनी एक नया सब्सक्रिप्शन बेस्ड पेटीएम ट्रैवल पास पेश किया है. कंपनी का दावा है कि नए पास को खरीदने से से यात्रियों को काफी फायदा मिल सकता है.

पेटीएम ट्रैवल पास Image Credit: @Tv9

Paytm launches Travel Pass: पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Paytm (One97 Communication) ने एक नया सब्सक्रिप्शन बेस्ड पेटीएम ट्रैवल पास पेश किया है. यह नई सर्विस उन लोगों के लिए खासतौर पर काफी काम की हो सकती है जो अक्सर यात्रा करते रहते हैं. 1,299 रुपये की कीमत वाले इस पास के कई फायदे हैं. इसको सब्सक्राइब करने के बाद यूजर फ्री कैंसिलेशन, ट्रैवल इंश्योरेंस और सीट डिस्काउंट सहित कई दूसरे फायदे मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इस सब्सक्रिप्शन बेस्ड पास के इस्तेमाल के जरिये यूजर 15,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

क्या मिलेंगे फायदे?

कंपनी ने जारी अपने एक बयान में कहा कि इस पास की वैलिडिटी 3 महीने की है. इसको एक बार खरीद कर यात्री कई यात्राओं के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें 4 फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स की कैंसिलेशन भी शामिल है. इसके अलावा फ्लाइट बुकिंग के दौरान सीट चुनाव के वक्त यात्री 150 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकता है. इसको लेकर पेटीएम ट्रैवल के सीईओ विकास जलन ने कहा, इस नए प्लान के जरिये पैसों की बचत करते हुए हम तेजी से बढ़ रहे फ्लायर और  बिजनेस ट्रैवलर्स के सेगमेंट पर अपनी पकड़ बना सकते हैं. इस प्लान में फ्लेक्सिबिलिटी के साथ यात्रा की सिक्योरिटी भी शामिल है.

Paytm Travel Pass को रिडीम और सब्सक्राइब कैसे करें?

कैसे करें सब्सक्राइब?

कैसे करें रिडीम?