ChatGPT का हो रहा गलत इस्तेमाल, Ghibli के साथ फर्जी आधार-पैन कार्ड भी बना रहे लोग

इन दिनों Facebook से लेकर Instagram तक और X से लेकर WhatsApp तक, हर जगह Ghibli स्टाइल की इमेज शेयर करने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग इन्हें ChatGPT और अन्य AI टूल्स की मदद से बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. ChatGPT के ये फीचर्स अनलॉक होने के बाद से अब तक 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

एआई का गलत इस्तेमाल Image Credit: money9live.com

दुनिया भर में ChatGPT का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है. हाल ही में Ghibli स्टाइल की इमेज बनाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हालांकि, अब इसका दायरा सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है , कुछ लोग इसका इस्तेमाल ऐसे काम में कर रहे हैं, जिनसे साइबर सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. AI आधारित इस टूल की मदद से कुछ लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि फर्जी बिल भी शामिल हैं.

GPT-4o से बनीं 70 करोड़ से अधिक इमेज

OpenAI के ChatGPT के नए वर्जन GPT-4o से लोग बेहतर इमेज बना रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके फर्जी बिल, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बना रहे हैं. हाल ही में OpenAI द्वारा ChatGPT की यह फीचर अनलॉक किए जाने के बाद अब तक 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं.

X पर लोग कर रहे हैं शेयर

कई एक्स यूजर्स X पर ChatGPT से बने फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने आर्यभट्ट का आधार कार्ड और पैन कार्ड शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि आर्यभट्ट की तस्वीर के साथ आधार और पैन कार्ड जैसी मिलती-जुलती तस्वीरें हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 की तरह डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco C71, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

कई कामों के लिए हो रहा है AI का इस्तेमाल

आजकल AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. लोग इसकी मदद से केवल तस्वीरें ही नहीं, बल्कि अन्य कई काम में भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके जरिए PPT से लेकर स्क्रिप्ट तक और मार्केट रिसर्च से लेकर पढ़ाई तक में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

AI को लेकर बनी रहती है चिंता

एक तरफ AI का इस्तेमाल कई कामों में हो रहा है, जिससे लोगों को सहायता भी मिल रही है और काम तेजी से हो रहे हैं. लेकिन समस्या यह है कि लोग इसका गलत इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही, इस पर नौकरियों को खत्म करने का आरोप भी लगातार लगाया जाता रहा है.