iPhone 16 की तरह डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco C71, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

अगर आप बजट फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तब पोको आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. कंपनी ने शुक्रवार को भारत में Poco C71 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है. जैसे बड़ी बैटरी, स्टोरेज, डिस्प्ले.

भारत में लॉन्च हुआ Poco C71 Image Credit: @Poco

Poco C71 Launched: Poco के स्मार्टफोन को किफायती कीमत में अच्छी सुविधा देने के लिए जाना जाता है. अपनी इसी ईमेज को बरकरार रखते हुए कंपनी ने शुक्रवार, 4 अप्रैल को भारत में बजट फोन के तौर पर Poco C71 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि कम कीमत में पोको सी71 में अच्छे स्पेसिफिकेशन शामिल हैं. फोन में ग्राहक को 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है साथ ही कंपनी ट्रिपल TUV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट हासिल करने का भी दावा करती है.

यह पूरी तरह से Unisoc T7250 SoC पर काम करता है. इसमें 6 जीबी के रैम को भी जोड़ा गया है. रैम को लेकर कंपनी का कहना है कि स्टोरेज का इस्तेमाल कर यूजर रैम को वर्चुअली 12 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कलर वैरिएंट और डिजाइन

फोन तीन रंग में उपलब्ध है. पावर ब्लैक, डेजर्ट गोल्ड और कूल ब्लू कलर. डिजाइन की बात करें तो फोन डुअल टोन फिनिश के साथ एक पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. ये डिजाइन काफी हद तक पोको के प्रीमियम फोन में देखने को मिलता है. वहीं कई यूजर इसे आईफोन के हालिया लॉन्च हुए फोन आईफोन 16 के कैमरे डिजाइन की तरह भी देखते हैं.

Poco C71 डिस्प्ले

पोको सी71 में 6.88 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वायर्ड ईयरफोन कनेक्ट करने के लिए 3.5mm हेडफोन जैक भी है. यह IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. यानी थोड़े धूल और पानी के संपर्क में आने से फोन को नुकसान नहीं होगा.

कैमरा और बैटरी

इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. पोको सी71 में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है. 

कीमत और भारत में उपलब्धता

पोको सी71 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक 4GB/64GB वाला वैरिएंट और दूसरा 6GB/128GB वाला वैरिएंट. ग्राहक 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से इसकी खरीदारी फ्लिपकार्ट के जरिये कर सकते हैं. वहीं 4 जीबी/64 जीबी वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 6जीबी/128जीबी की कीमत 7,499 रुपये है.