Poco X7 का लॉन्च डेट आई सामने, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Poco X7 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है और यह जनवरी में लॉन्च होने वाला है. इसमें Poco X7 और Poco X7 Pro लॉन्च होंगे. ये दोनों फोन आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. Poco X7 के बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट होने की खबर है.
नए साल में फोन तलाश रहे लोगों को कई ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसी कड़ी में पोको ने अपनी Poco X7 के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में Poco X7 और Poco X7 Pro शामिल होंगे. कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इसकी लॉन्चिंग 9 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे की जाएगी. पोको ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये दोनों फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. पहले यह चर्चा थी कि इस सीरीज में तीसरा नियो वेरिएंट भी लॉन्च होगा, लेकिन इन अटकलों पर पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने विराम लगा दिया है.
Poco X7: स्पेसिफिकेशन
Poco X7 की बात करें तो बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट होने की खबर है. फोन 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. यह फोन उन यूजरों के लिए बेहतर विकल्प है जो मजबूत डिस्प्ले की तलाश में हैं.
Poco X7 Pro की बात करें तो इसमें पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट होने की संभावना है. इसमें 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. कैमरा की बात करें तो Poco X7 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल में f/1.5 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर हो सकता है. दोनों फोन 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रूस-अमेरिका से ज्यादा सोना रखती हैं भारतीय महिलाएं, इस राज्य के आगे यूपी-बिहार, दिल्ली सब पीछे
Poco X7: बैटरी और प्राइस
Poco X7 सीरीज में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है. दोनों डिवाइस IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम होगी. इसके पहले लॉन्च हुई Poco X6 और X6 Pro की शुरुआती कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 26,999 रुपये थी.