दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे से अधिक समय तक कई विषयों पर चर्चा की. इसमें ट्रंप से लेकर रूस-यूक्रेन वॉर तक पर खुलकर अपनी राय रखी. साथ ही, पीएम मोदी ने AI पर भी बात की और इसके विकास में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की. लेक्स फ्रिडमैन अब तक दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ पॉडकास्ट कर चुके हैं.

पीएम मोदी पॉडकास्ट Image Credit: Lex Fridman

Lex Fridman PM Modi Podcast: मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट किया, जिसमें पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. लगभग तीन घंटे तक चले इस पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान संबंधों, डोनाल्ड ट्रंप, और यूक्रेन युद्ध जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई. लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पहले भी दुनिया के कई मशहूर नेता शामिल हो चुके हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री जेवियर माइली का नाम शामिल है. पीएम मोदी ने हाल ही में चर्चित AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर भी अपनी बात रखी और इस क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

भारत के बिना AI अधूरा

लेक्स फ्रिडमैन ने फ्रांस में हुए AI शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली इंजीनियरों का केंद्र है, फिर भी AI के क्षेत्र में अमेरिका से पीछे है. उन्होंने पूछा, “भारत AI के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कैसे कर सकता है?”

इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक बात मैं कहना चाहूंगा, जो शायद कुछ लोगों को ज्यादा लगे या किसी को बुरा भी लगे, लेकिन आपने पूछा है, तो मैं जवाब देना चाहूंगा – दुनिया AI के क्षेत्र में चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, भारत के बिना AI अधूरा है.”

इंटेलिजेंस के बिना AI का भविष्य नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि AI विकास एक सहयोगी प्रयास (कोलैबोरेशन) है. इसमें हर कोई अपने अनुभव और सीख के आधार पर योगदान कर सकता है. भारत न केवल AI का एक मजबूत मॉडल बना रहा है, बल्कि इसके व्यावहारिक उपयोग के लिए उन्नत AI-आधारित एप्लिकेशन भी विकसित कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत ने GPU जैसी तकनीक को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए एक अनोखा मॉडल (मार्केटप्लेस मॉडल) तैयार किया है.

पीएम मोदी ने कहा, “भारत में एक बड़ा मानसिक बदलाव हो रहा है. पहले हमें पुरानी सरकारी प्रक्रियाओं और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण पीछे माना जाता था, लेकिन अब यह स्थिति बदल रही है. “उन्होंने 5G के उदाहरण से इसे समझाते हुए कहा, “जब दुनिया में 5G आया, तो ऐसा माना जाता था कि भारत इस मामले में पीछे रह जाएगा. लेकिन जब हमने 5G की शुरुआत की, तो हम दुनिया में सबसे तेजी से 5G नेटवर्क विकसित करने वाले देशों में शामिल हो गए.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि,”भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका विशाल टैलेंट पूल है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी वास्तविक (रियल) इंटेलिजेंस के सहारे ही आगे बढ़ सकता है. अगर रियल इंटेलिजेंस नहीं होगी, तो AI का कोई भविष्य नहीं होगा. और यह रियल इंटेलिजेंस भारत के युवाओं में है.”