IPL फैंस के लिए खुशखबरी! सिनेमा वाले पर्दे पर देख सकेंगे मैच, PVR INOX और BCCI में साझेदारी
भारत में क्रिकेट का फैन बेस काफी ज्यादा है. यहां के लोग क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को काफी पसंद करते है. उसी कड़ी में IPL की शुरुआत भी आज से होने वाली है. लेकिन इसके देखने के एक्सपीरिएंस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दर्शक अब सिनेमा वाले बड़े स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठा सकते है.

IPL on big screen: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च यानी आज शाम होने वाला है. क्रिकेट फैंस इस फॉर्मेट को लेकर काफी उत्साहित रहते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल को बड़ी स्क्रीन पर देखना कितना मजेदार हो सकता है. आपके इस एक्सपीरिएंस को और दमदार बनाने के लिए सिनेमा डिस्ट्रीब्यूटर PVR INOX ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ साझेदारी की है. इसके तहत 30 से अधिक शहरों में आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
कब होगा शुरू?
इस स्क्रीनिंग की शुरुआत आईपीएल के उद्घाटन समारोह से होगी. उसके बाद वीकेंड मैच और प्लेऑफ होंगे जिसका बड़े स्क्रीन पर मजेदार साउंड क्वालिटी के साथ दर्शक कर सकेंगे. इस नई पहल पर कमेंट करते हुए पीवीर आइनॉक्स के सीईओ, रेवेन्यू और ऑपरेशंस गौतम दत्ता ने कहा, “हम आईपीएल स्क्रीनिंग के माध्यम से भारत के दो सबसे बड़े जुनून- सिनेमा और क्रिकेट को एक साथ लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.”
उन्होंने कहा, “यह दर्शकों का एक मास एक्सपीरिएंस देने वाला है. पिछले क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग के दौरान हमें अपने दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. हम इस साल भी खेल एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाने वाले प्रीमियम एक्सपीरिएंस देने के लिए कमीटेड हैं.”
किन राज्यों देख सकेंगे दर्शक?
30 से अधिक शहरों में दर्शक बड़े सिनेमा स्क्रीन पर आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दक्षिण भारत के प्रमुख महानगर और टियर-2 और टियर-3 शहर शामिल हैं. वहां के दर्शक इस मास एक्सपीरिएंस का फायदा उठा सकते हैं.
इस साझेदारी के बाद पीवीआर आईनॉक्स ने बताया कि स्क्रीनिंग शेड्यूल शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसे जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए दर्शक पीवीआर आईनॉक्स के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जा सकते हैं. दर्शकों को वहां पर जगह, टाइमिंग जैसे सभी दूसरे अपडेट्स मिल जाएंगे.
Latest Stories

फर्जी टोल मैसेज ने मचा दिया है आतंक! हजारों लोग हो रहे शिकार, जानें कैसे बचें

मुकेश अंबानी रखेंगे AI वर्ल्ड में कदम, Open AI और Meta ने दिए ये ऑफर्स… क्या सस्ता हो जाएगा Chat GPT

बुजुर्गों को बनाया जा रहा है नया शिकार! जानें “फैमिली मेंबर अरेस्टेड” स्कैम का खतरनाक खेल
