यूट्यूब कब करता है किसी वीडियो को डिलीट, जिसकी रणवीर को मिली सजा, जानें मंथली कितनी कमाई

मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ कई जगहों पर FIR दर्ज की गई है. हाल ही में समय रैना के साथ उनका एक वीडियो आया था, जिसमें अश्लील टिप्पणी को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है. अब यूट्यूब ने उनका यह वीडियो डिलीट कर दिया है. रणवीर इलाहाबादिया ने इस वीडियो को लेकर माफी भी मांगी थी.

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया Image Credit: tv9 bharatvarsh

Ranveer Allahabadia: कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. शो के दौरान उनकी एक टिप्पणी, जो माता-पिता के रिश्ते को लेकर थी, विवादों में आ गई है. इस भद्दे कमेंट को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है. हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है, लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. गुवाहाटी सहित कई अन्य जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इस विवाद के चलते यूट्यूब ने “India’s Got Latent” के विवादास्पद एपिसोड को डिलीट कर दिया है. अब सवाल उठता है कि आखिर यूट्यूब कब किसी वीडियो को डिलीट करता है. साथ ही जानेंगे कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं.

यूट्यूब कब कोई वीडियो हटाता है

यूट्यूब की अपनी एक पॉलिसी है, और इसके उल्लंघन पर यूट्यूब वीडियो डिलीट कर सकता है. वीडियो हटाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे:

  • कॉपीराइट इश्यू: यदि किसी वीडियो में कॉपीराइट कॉन्टेंट होती है, तो यूट्यूब उसे रिमूव कर सकता है.
  • गाइडलाइंस का उल्लंघन: अगर कोई वीडियो यूट्यूब की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसे हटाया जा सकता है.
  • अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट: यदि किसी वीडियो में अश्लील सामग्री, गाली-गलौच, हिंसा, उत्पीड़न, धमकी या चाइल्ड एब्यूज जैसी चीजें शामिल हैं, तो यूट्यूब उसे डिलीट कर सकता है.

रणवीर इलाहाबादिया की यूट्यूब इनकम

रणवीर इलाहाबादिया को फोर्ब्स पत्रिका ने 2022 में 30 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया था. उनके पास 7 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें “BeerBiceps” और “The Ranveer Show” सबसे लोकप्रिय हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह यूट्यूब से महीने में लगभग 35 लाख रुपये कमाते हैं. Koimoi के मुताबिक, उनका नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: चीन अब लद्दाख बॉर्डर पर नहीं कर पाएगा नापाक हरकत! ये स्वदेशी ड्रोन रखेगा नजर

समय रैना की यूट्यूब इनकम

समय रैना अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी और “India’s Got Latent” के वीडियो अपलोड करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 7.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यूट्यूब से महीने में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं. उनकी यह इनकम विज्ञापनों, सब्सक्राइबर्स और सुपरचैट से होती है.