बैंक फ्रॉड से बचाने के लिए RBI ने लाया शस्त्र, अब केवल इस नंबर सीरीज से मिलेगी अकाउंट की जानकारी
वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए आरबीआई ने हाल ही में बड़ा कदम उठाया है. RBI ने बैंकों से कहा कि ट्रांजैक्शन से संबंधित सभी कम्युनिकेशन के लिए ग्राहकों को केवल 1600x नंबर सीरीज वाले फोन से संपर्क किया जाए.
RBI to Control Digital Fraud: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए पूरी तैयारी में है. वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए आरबीआई ने हाल ही में एक कदम उठाया है. RBI ने बैंकों से कहा कि ट्रांजैक्शन से संबंधित सभी कम्युनिकेशन के लिए ग्राहकों को केवल 1600x नंबर सीरीज वाले फोन से संपर्क किया जाए.
आरबीआई ने ये कदम तेजी से बढ़ रहे फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया है. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने अपने एक सर्कुलर में कहा कि बैंकों और दूसरे रेगुलेटर एंटिटी (RE) को सिर्फ 140x नंबर सीरीज वाले फोन को ही प्रचार के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.
क्या कहा RBI ने?
RBI ने शुक्रवार, 17 जनवरी को बैंकों से फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए ये आदेश तो दिया ही साथ ही बैंकों और दूसरे रेगुलेटेड एंटिटी को अपने ग्राहक डेटाबेस की निगरानी और सफाई करने के लिए भी कहा है. आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, डिजिटल ट्रांजैक्शन के प्रसार से सुविधाएं तो मिल रही है लेकिन साथ ही फ्रॉड की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो एक गंभीर चिंता का विषय है.
आरबीआई के मुताबिक, इस पर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है. ग्राहक का मोबाइल नंबर एक पहचान के रूप में काम करता है. इसका इस्तेमाल ओटीपी, ट्रांजैक्शन अलर्ट और अकाउंट अपडेट जैसे सेंसिटिव पेमेंट कम्यूनिकेशन प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
हो रहा है गलत इस्तेमाल
लेकिन फ्रॉडस्टर्स इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ग्राहकों को फोन करके फ्रॉडस्टर खुद को बैंक का अधिकारी बताते हैं और लोगों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी कर लेते हैं. इसी को रोकने के लिए आरबीआई ने ये कदम उठाया है. आरबीआई ने REs को निर्देश दिया है कि वे परिचालन में आने पर केवल 1600xx नंबरिंग सीरीज का उपयोग करके ही लेन-देन या सर्विस दें. वहीं प्रचार के लिए 140xx का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.