Realme 14 Pro Series: टेंपरेचर के साथ बदलेगा इस स्मार्टफोन का रंग, जानें- कब होगा भारत में लॉन्च

Realme 14 Pro सीरीज में एक अनोखी रंग बदलने वाली बैक डिजाइन होगी, जो थर्मोक्रोमिक पिगमेंट्स का उपयोग से बनी है. तापमान 16°C से नीचे जाने पर बैक कवर पर्ल व्हाइट से वाइब्रेंट ब्लू में बदल जाएगा. इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और MagicGlow कैमरा फ्लैश तकनीक भी होगी, जो कम रोशनी में शानदार पोर्ट्रेट्स प्रदान करेगी.

Realme 14 Pro सीरीज में एक अनोखी रंग बदलने वाली बैक डिजाइन होगी.

Realme 14 Pro सीरीज जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस फोन को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार, इसमें एक अनोखी रंग बदलने वाली बैक डिजाइन है. यह बैक पैनल एडवांस थर्मोक्रोमिक पिगमेंट्स से बना है, जो तापमान के बदलाव के साथ खुद के कलर को बदलता है. जब तापमान 16°C से नीचे जाता है, तो बैक कवर पर्ल व्हाइट से वाइब्रेंट ब्लू रंग में बदल जाता है, और जैसे ही तापमान बढ़ता है, यह फिर से पहले जैसा हो जाता है.

Realme 14 Pro डिजाइन और फीचर्स

Realme 14 Pro सीरीज में एक “Unique Pearl Design” फिनिश होगी, जिसमें पर्ल सफेद वेरिएंट का एक खास टेक्सचर होगा. यह टेक्सचर सीशेल पाउडर से प्राप्त किया गया है और स्मार्टफोन का प्रोफाइल भी बहुत पतला है. इसमें 8 मिमी से कम क्वाड-कर्व्ड प्रोफाइल और चमकदार पर्ल जैसी चमक होगी.

हर फोन के बैक पैनल पर एक अलग पैटर्न होगा, जो नैचुरल सीशेल्स की तरह दिखेगा. इसका मतलब है कि कोई भी दो पर्ल व्हाइट रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G के बैक कवर एक जैसे नहीं होंगे.

इसके साथ ही, इस सीरीज में एक अनोखा पैटर्न होगा, जिसे 30-स्टेप “fusion fiber” प्रक्रिया से तैयार किया गया है. इसमें 95% इको-फ्रेंडली, बायो-बेस्ड सामग्री का उपयोग किया गया है. इन डिजाइन कार्यों के कारण स्मार्टफोन का लुक बिल्कुल अलग होगा, जिससे यूजर को प्रीमियम अनुभव मिलेगा.

Realme 14 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Realme 14 Pro+ में एक सेगमेंट-फर्स्ट क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8% होगा. यह डिस्प्ले यूजर्स को एज स्वाइपिंग की सुविधा देगा. इसके अलावा, इसमें “Ocean Oculus” ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें एक नया “MagicGlow” ट्रिपल फ्लैश टेक्नोलॉजी शामिल है. कंपनी का दावा है कि यह फ्लैश कम रोशनी में भी नैचुरल टोन को बहाल करता है और रात में शानदार पोर्ट्रेट्स देता है.

इस स्मार्टफोन में IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन भी होगा, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगा. Realme 14 Pro सीरीज, अपने इनोवेटिव डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ यूजर को शानदार अनुभव देगी.