Realme GT 7 Pro का लॉन्च डेट आई सामने, कई AI फीचर्स के साथ होगा लैस

Realme भारतीय बाजार में एक और दमदार फोन Realme GT 7 Pro पेश करने वाली है. इसका लॉन्च डेट भी सामने आ गया है. Realme GT 7 Pro में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही कई नए AI फीचर्स की सुविधा भी होगी. इसमें AI स्केच टू इमेज और AI मोशन डेब्लर जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Realme GT 7 Pro का लॉन्च डेट आया सामने Image Credit: realme.com

Realme भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया फोन के साथ दस्तक देने को तैयार है, और इस फोन का नाम है Realme GT 7 Pro. Realme GT 7 Pro का इंतजार जल्दी ही समाप्त होने वाला है. Realme ने पुष्टि कर दी है कि वह भारत में 26 नवंबर को अपना फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यह भारत में पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट-पावर्ड फोन होगा, जिसमें जबरदस्त डिजाइन के साथ कई नए AI फीचर्स की सुविधा भी मिलने वाली है.

इसमें AI स्केच टू इमेज, AI मोशन डेब्लर, AI टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैरिटी और AI गेम सुपर रेजोल्यूशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Realme GT 7 Pro के संभावित फीचर्स

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इसमें सैमसंग का Eco² OLED प्लस माइक्रो कर्व्ड पैनल हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल होगा. कहा जा रहा है कि यह 8T LTPO सर्किट के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि फोन 1 से 120Hz के बीच वैरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसकी ब्राइटनेस 6000 निट्स तक होने की संभावना है.

साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलेगी. Realme GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा. फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है. कहा जा रहा है कि Realme GT 7 Pro में 6,500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.Realme GT 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. कहा जा रहा है कि यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलेगा. GT 7 Pro IP68/69 सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि इसे एक निश्चित समय के लिए पानी के अंदर रखा जा सकता है.