Realme 14X 5G Launch: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग
Realme 14X 5G को लॉन्च कर दिया है. Realme 14X 5G स्मार्टफोन में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं. इस फोन में तीन कलर ऑप्शन हैं, जो क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर है. लॉन्च ऑफर के तहत आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है.
Realme ने Realme 14X 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ ही Realme ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और विस्तार किया है. इस फोन में आपको 6,000mAh की बैटरी मिलती है और यह MediaTek Dimensity चिपसेट पर चलता है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. Realme 14X अपने सेगमेंट में बेहद किफायती 5G स्मार्टफोन होने वाला है.
क्या है कीमत
Realme 14X 5G स्मार्टफोन में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं. 6GB+128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये है और 8GB+128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये है. इस फोन में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जो क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर शामिल हैं. इसको आप फ्लिपकार्ट और Realme.com पर और देश के अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है. साथ ही कंपनी स्मार्टफोन पर 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है.
- 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये
- 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak का नया इलेक्ट्रिक अवतार, सिंगल चार्ज में 137 किमी, इस दिन होगा लांच
Realme 14X 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 14X 5G में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले है और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है. Realme 14X में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme 14X 5G हाइब्रिड डुअल सिम को सपोर्ट करता है और यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके साथ Realme UI 5.0 दिया गया है.
अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन IP68 और IP69 के साथ आता है, जो फोन को धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा देता है. इस फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.