Realme P1 Speed 5G फोन हुआ लॉन्च, कम पैसे में मिलेंगे शानदार फीचर
Realme ने अपने Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. यह फोन 20 अक्टूबर की दोपहर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Realme ने अपने Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. मंगलवार को टेक कंपनी ने इस फोन को देश में पेश किया. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के मार्केट में आएगा. फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस सहित कई सारे शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है.
फोन के फीचर्स, कीमत और सेल डेट
Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च तो हो गया है, मगर इसको खरीदने के लिए आपको 20 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. फोन की पहली सेल 20 अक्टूबर की दोपहर 12 से शुरू होगी. Realme P1 Speed 5G फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी खरीदा जा सकेगा. अगर फोन के फीचर की बात करें. रियलमी ने फोन के लुक पर काफी काम किया है. फोन का वजन 185 ग्राम है. फोन ब्रस्ड ब्लू कलर में आएगा.
इस फोन की कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. फोन के 8GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.
Realme P1 Speed 5G फोन का कैमरा और डिस्प्ले
फोन का डिस्प्ले शानदार है. इसमें 6.67 इंच Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेट भी है. वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP AI कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 2 mp का और भी एक कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है. फोन 45W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. फोन को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 1.7 घंटे तक गेम प्ले किया जा सकता है.