राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दी सलाह, हफ्ते में एक बार जरूर रीबूट करें फोन, नहीं तो लग सकता है चूना
अपने मोबाइल फोन को हफ्ते में एक बार जरूर रीबूट करें, रीबूट कैसे करना है ये खबर में पढ़ें. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की चेतावनी को हल्के में ना लें.
साइबर क्राइम के खतरे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, आपकी एक भूल आपका खाता खाली कर सकती है या आप बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इस बीच नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) ने नए खतरों के खिलाफ चेतावनी दी है. NSA ने हाल ही में बताया है कि आपका फोन भी खतरे में हो सकता है. दरअसल आपके फोन में कई ऐसे इन-बिल्ट फीचर्स होते हैं जो सिक्यॉरिटी के लिहाज से रिस्क पैदा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आपका फोन रहेगा खतरे से बाहर.
सिक्यॉरिटी टीम के अनुसार, “जीरो-क्लिक अटैक्स” जैसे हमलों का धोखेबाज इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि धोखेबाज आपके फोन को कहीं से भी कंट्रोल कर सकता है या उसके साथ छेड़खानी कर सकता है. इसके अलावा, आपके फोन पर “क्लोज एक्सेस नेटवर्क अटैक” का भी खतरा हो सकता है.
NSA के अनुसार, इन खतरों से बचने के लिए एक हफ्ते में एक बार अपने फोन को रीबूट (Reboot) जरूर करें. अगर रीबूट का ऑप्शन नहीं है तो उसे रिस्टार्ट करें. दोनों का एक ही मतलब होता है. इससे आपका फोन कुछ हद तक तो सुरक्षित हो जाएगा.
धोखबाजों से बचने के 7 तरीके
फोन अपडेट रखें: अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें. लगातार अपडेट्स से आपको सिक्यॉरिटी पैच मिल जाता है. साथ ही इससे आपके फोन की स्पीड भी बनी रहती है.
क्लिकबेट मैसेजेज पर क्लिक करने से बचें: ‘रिवॉर्ड पाने के लिए क्लिक करें’ जैसे विज्ञापनों में न फंसें. इससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है.
पब्लिक WiFi कनेक्शन से बचें: फ्री WiFi के चक्कर में हम पब्लिक WiFi से पर कनेक्ट हो जाते हैं इससे हैकर आपके फोन तक पहुंच सकता है. इसलिए किसी भी पब्लिक WiFi से कनेक्ट होने से बचें. इसके अलावा, VPN इंस्टॉल करना सुरक्षित रहेगा ताकि एक सुरक्षा पैच बना रहे.
मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें: अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इसमें नंबर, अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर कॉम्बिनेशन रखें. लंबे या असामान्य शब्दों का इस्तेमाल करना भी अच्छा होता है.
फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट लॉक का उपयोग करें: अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करें.
फोन का ब्लूटूथ बंद रखें: जब फोन इस्तेमाल में न हो, तो उसका ब्लूटूथ बंद रखें. इससे अनजान डिवाइस से कनेक्ट होने से बचा जा सकता है.
पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स का इस्तेमाल न करें: फोन चार्ज रखें वरना आपको पब्लिक चार्जिंग का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. इससे भी सिक्यॉरिटी का खतरा रहता है. हमेशा एक पावर बैंक या अपना यूएसबी केबल साथ रखें.