Redmi कल लॉन्च कर रही 12 हजार से कम का फोन, 50MP का कैमरा और 5160mAh बैटरी शामिल

Redmi 14C में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है और यह HyperOS पर काम करता है. यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें Starlight Blue,Stardust Purple, Stargaze Black शामिल है. Redmi 14C में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है.

रेडमी 14सी Image Credit: www.mi.com

Redmi कल भारत में एक और फोन लॉन्च करने वाली है. यह एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन होगा. Redmi 14C को कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ 6 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा. Redmi 14C में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो बार-बार चार्ज करने की परेशानी को खत्म कर देती है. आइए जानते हैं, इसमें कौन-कौन से फीचर्स होंगे और इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है.

Redmi 14C के फीचर्स

Redmi 14C, Redmi 13C की तुलना में अधिक आकर्षक और नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. फोन के रियर पैनल पर गोलाकार डिजाइन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें Starlight Blue,Stardust Purple, Stargaze Black शामिल है. फोन को IP52 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से बचाने में मदद करती है. फोन के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले है.

कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले को TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री, और TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेट भी मिले हैं, जो इसे आंखों के लिए अधिक अनुकूल बनाते हैं. Redmi 14C में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है और यह HyperOS पर काम करता है. इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है. इसके साथ कुछ AI कैमरा फीचर्स भी होंगे, जिनकी जानकारी लॉन्च के दौरान दी जाएगी.

यह भी पढ़े: भारतीय परिवारों में खर्च का बदला पैटर्न, दाल और अनाजों की खपत में 5 फीसदी की गिरावट

संभावित कीमत

इस फोन की कीमत का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, विशेष लॉन्च ऑफर के तहत इसकी कीमत 10,999 रुपये या 11,999 रुपये तक हो सकती है. यह इसे बजट सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है.