HomeTechReliance Jio Gives 3599 Rupees Plan For Free See How To Claim It
पाइए रिलायंस जिओ के 3,599 रुपये का प्लान बिल्कुल मुफ्त में, जानें कैसे करना होगा क्लेम
रिलायंस जिओ अपने वार्षिक प्लान जिसकी कीमत 3,599 रुपये है उसे मुफ्त में बांट रही है. जानें कंपनी के इस दमदार ऑफर का फायदा कैसे उठाना है.
जिओ का प्लान- टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए हाल में ही दमदार ऑफर की घोषणा की है. जिओ की वार्षिक प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 3,599 रुपये है, यूजर उसका आनंद मुफ्त में ले सकते हैं.
1 / 5
प्लान डिटेल्स- जिओ के इस प्लान में यूजर को हर रोज 2.5 जीबी डाटा मिलता है साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलती है. इनके अलावा जिओ अपने प्लान में 100 एसएमएस की सेवा भी मिलती है. प्लान के अंतर्गत जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड में फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाती है.
2 / 5
3,599 रुपये के फ्री रिचार्ज को कैसे करें क्लेम- उसके लिए यूजर को जिओ एयरफाइबर की सर्विस बुक करनी होगी. ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये 50 रुपये की राशि देकर यूजर एयरफाइबर बुक कर सकते हैं. बुक करते वक्त यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और पिन कोड जैसी जानकारी देनी होगी.
3 / 5
क्लेम करें 3,599 रुपये- जिओ एयरफाइबर बुक करने के बाद यूजर के जिओ अकाउंट में पूरे पैसे यानी 3,599 रुपये क्रेडिट हो जाएंगे. पैसे वापस होने के बाद भी यूजर प्लान का आनंद ले सकता है.
4 / 5
जिओ फाइबर के क्या हैं फायदे- कंपनी के अनुसार, 100 एमबी/सेकेंड तक की हाई स्पीड मिलेगी. इसके अलावा 13 से ज्यादा ओटीटी एप्लिकेशन का एक्सेस भी मिलेगा. जिसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं.