मुकेश अंबानी की JIO को तगड़ा झटका, 30 दिन में 80 लाख ग्राहकों ने किया सर्विस से किनारा

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली. सितंबर में 79.6 लाख ग्राहकों ने टेलीकॉम ऑपरेटर की सर्विस से किनारा कर लिया.

मुकेश अंबानी की जियो की सर्विस छोड़ रहे हैं ग्राहक. Image Credit: Getty image

मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने सिर्फ 30 दिन में करीब 80 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली. सितंबर में 79.6 लाख ग्राहकों ने टेलीकॉम ऑपरेटर की सर्विस से किनारा कर लिया. जियो के ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जुलाई से ही जारी है, तब कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान के रेट में इजाफा किया था.

सबसे अधिक गिरावट

यह गिरावट पिछले दो महीनों में जियो द्वारा झेले गए 4.01 मिलियन और 0.76 मिलियन यूजर नुकसान से कहीं अधिक है. कुल मिलाकर, पिछले 3 महीनों में टेलीकॉम कंपनी ने 12.74 मिलियन यूजर गंवा दिए हैं. इस नुकसान के साथ जियो की बाजार में हिस्सेदारी अब 40.20%, भारती एयरटेल की 33.24%, वोडाफोन आइडिया की 18.41% और बीएसएनएल की 7.98% रह गई है. ट्राई ने कहा कि कुल मिलाकर, सितंबर 2024 में टेलीकॉम कंपनियों ने 10 मिलियन ग्राहक गंवाए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर टिका है अडानी के ‘धारावी’ का फ्यूचर, जानें क्यों है खतरा

BSNL को फायदा

जियो के ग्राहकों में जहां भारी गिरावट आई, वहीं बीएसएनएल 8.5 लाख नए यूजर्स जोड़ने वाली एकमात्र कंपनी रही. भारती एयरटेल लिमिटेड ने भी महीने के दौरान 14.3 लाख ग्राहक गंवाए हैं. सितंबर 2024 में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए कुल 13.32 मिलियन रिक्वेस्ट प्राप्त हुए. वित्तीय संकट से जूझ रही वोडा-आइडिया ने सितंबर में 1.55 मिलियन यूजर्स खो दिए, जो अगस्त और जुलाई में क्रमश 1.87 मिलियन और 1.41 मिलियन से कम है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को बाजार में उथल-पुथल का फायदा मिलना जारी रहा.

टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाए थे टैरिफ

जुलाई के पहले सप्ताह में प्राइवेट सेक्टर की तीन टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाए थे, जबकि घाटे में चल रही बीएसएनएल ने ऐसा नहीं किया था. टैरिफ बढ़ोतरी के कारण सिम कंसोलिडशन और सब्सक्रिप्शन कैंसिल भी हुआ है. सितंबर में भारत में मोबाइल फोन कनेक्शनों की कुल संख्या में 10.1 मिलियन की कमी आई. पिछले दो महीनों में इसमें 5.77 मिलियन और 9.22 मिलियन की कमी आई थी.