मस्क की बड़ी प्लानिंग, AIRTEL के बाद अब Jio से मिलाया हाथ, Starlink की इनडायरेक्ट एंट्री

Jio और SpaceX की साझेदारी से भारत में Starlink की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू होगी. इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में उपग्रह आधारित इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. Jio के CEO ने इसे डिजिटल इंडिया के लिए बड़ा कदम बताया, जबकि SpaceX ने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई है. यह समझौता सरकारी अनुमति के अधीन है.

Jio और SpaceX की साझेदारी से भारत में Starlink की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू होगी. Image Credit: money9live.com

Jio Platforms SpaceX: एक दिन पहले AIRTEL से हाथ मिलाने के बाद आज 12 मार्च को एलन मस्क की SpaceX ने मुकेश अंबानी की Jio Platforms Ltd. (JPL) के साथ देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी कर ली है. साफ है कि देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के साथ हाथ मिलाकर मस्क की Starlink ने, भारत के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. इस समझौते से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाई जा सकेंगी, जिससे दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या दूर होगी. हालांकि अभी मस्क के स्टारलिंक को भारत में इंटरनेट सर्विसेज देने का लाइसेंस नहीं मिला है.

कस्टम को कैसे होगा फायदा

Jio, दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है और Starlink, अग्रणी Low Earth Orbit (LEO) Satellite ऑपरेटर है. इस समझौते के तहत Jio-स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए ग्राहक Starlink के सर्विसेज प्राप्त कर सकेंगे. Jio ने कहा कि यह समझौता छोटे और मध्यम व्यवसायों, उद्यमों और समुदायों के लिए इंटरनेट उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है. इसके जरिए उन एरिया में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विसेज मिल सकेंगी, जहां पर अभी इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर नहीं है.

किफायती होगी ब्रॉडबैंड सर्विस !

Jio Platforms के ग्रुप CEO मैथ्यू ओमन ने कहा, हर भारतीय को किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड मिले, यह हमारी प्राथमिकता है. SpaceX के साथ यह पार्टनरशिप भारत में निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

SpaceX की प्रेसिडेंट और COO ग्वेने शॉटवेल ने कहा, हम भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए Jio के प्रयासों की सराहना करते हैं. हम भारत सरकार से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने और Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को भारत में लाने के लिए उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 भारत में लॉन्च; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ाएंगे

Jio ने कहा कि Starlink, JioFiber और JioAirFiber एक दूसरे के लिए काम कर भारत के डिजिटल नेटवर्क को और अधिक व्यापक बनाएगा. दोनों कंपनियां भविष्य में भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में सहयोग के अन्य अवसरों की भी तलाश करेंगी.यह समझौता SpaceX द्वारा भारत में Starlink की सेवाएं शुरू करने की सरकारी अनुमति प्राप्त करने के अधीन है.