Jio का धमाका! अब दोस्त और फैमिली को कर सकेंगे 601 रुपये का रिचार्ज प्लान गिफ्ट, नहीं खर्च करना होगा एक्सट्रा पैसा
Jio ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जियो 601 प्लान का ऑप्शन उपलब्ध कर दिया है. इसमें यूजर्स को 5G डेटा वाउचर पेश किया है. यूजर इसकी खरीदारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकता है. साथ ही वह अपने परिवार और दोस्तों को भी वाउचर भेज सकते हैं.
Jio ने 5G यूजर्स के लिए एक दमदार प्लान लॉन्च किया है. इसमें अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी देने वाला एक नया 601 रुपये का डेटा वाउचर पेश किया है. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल रिचार्ज करने वाले यूजर के अलावा उसके दोस्त, परिवार के लोग भी कर सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि इसे गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर भी किया जा सकता है. इस प्लान में यूजर को मल्टीपल वाउचर मिलते हैं जो अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ हर महीने 3GB 4G डेटा भी देते हैं. हालांकि इस तरह का प्लान जियो के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद हैं. इसमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के वाउचर उपलब्ध हैं जो अनलिमिटेड 5G डाटा देते हैं.
क्या है प्लान?
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जियो 601 प्लान का ऑप्शन उपलब्ध कर दिया है. इसमें यूजर्स को 5G डेटा वाउचर पेश किया है. यूजर इसकी खरीदारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकता है. हालांकि इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास पहले से एक्टिव प्लान होना चाहिए. इसके अलावा वाउचर में केवल डेटा ही मिलता है यानी इस प्लान में यूजर को कॉलिंग या फ्री एसएमएस जैसी दूसरी सुविधाएं नहीं मिलती है.
कैसे खरीदें ये प्लान?
इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को Jio की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio एप्लीकेशन पर जाना होगा. वहां पर 601 रुपये का डेटा वाउचर खरीदना होगा. इसमें 51 रुपये कीमत के 12 डेटा वाउचर मिलते हैं जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ 3GB 4G डेटा भी मिलता है. इस प्लान में मिलने वाले वाउचर की वैलिडिटी 1 महीने की होगी. यूजर्स को ये सभी वाउचर एप्लीकेशन के My Vouchers सेक्शन में मिलेगा.
कौन खरीद सकता है ये प्लान
वाउचर को गिफ्ट करने के लिए भी एक नियम है. वाउचर गिफ्ट करने के बाद इसका फायदा केवल वहीं यूजर उठा सकते हैं जिनके पास पहले से 1.5 GB डेटा डेली या उससे अधिक वाला प्लान है. यानी 1GB डेली डेटा वाले यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स के पास 5G इंटरनेट सपोर्टेड डिवाइस का होना भी जरूरी है.