अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, फोन चोरी होने पर भी चोर नहीं उठा पाएगा कोई फायदा; इस धारा के तहत होगी लंबी जेल

अगर आपका फोन चोरी हो गया या गुम हो गया है, तो तुरंत CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करें और फोन को ब्लैकलिस्ट कराएं ताकि कोई भी उसे नई सिम के साथ इस्तेमाल न कर सके. साथ ही, डेटा और बैंकिंग जानकारी सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे. जानिए पूरी प्रक्रिया.

एक रिपोर्ट से आपका खोया फोन मिल सकता है वापस! Image Credit: Getty Images

How To Recover Stolen Phone: आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि हमारी निजी और वित्तीय जानकारी का भंडार है. ऐसे में अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाने की जरूरत होती है. फोन चोरी का मामला सिर्फ डिवाइस खोने तक सीमित नहीं रहता बल्कि इससे वित्तीय धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और निजी डेटा के लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

सबसे पहले क्या करें?

अगर आपका फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए, तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें और उसके बाद CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर रिपोर्ट करें. CEIR पोर्टल है- https://www.ceir.gov.in. इस पोर्टल की मदद से आपका खोया हुआ फोन ब्लैकलिस्ट हो जाता है और नई सिम डालने के बाद भी कोई नेटवर्क पर काम नहीं करेगा. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस फोन को ट्रैक करने में सक्षम हो सकती है. फोन चोरी होने से पहले ही कुछ एहतियाती कदम उठाकर आप अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं.

अगर चोरी हुआ फोन दोबारा बिकता मिले तो क्या करें?

अगर आपको अपने चोरी हुए फोन को ऑनलाइन या बाजार में बिकते हुए देखने को मिले, तो घबराने की बजाय कानूनी कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट से बचाएगा I4C, इमरजेंसी में ऐसे करें यूज, बच जाएंगे आपके पैसे

मामला कोर्ट में ले जाने से पहले फोन आपका है इसके लिए आप सबूत इकट्ठा करें. ऑनलाइन विज्ञापन, सेलर की डिटेल्स और रसीदों के स्क्रीनशॉट लें. पुलिस को तुरंत रिपोर्ट करें. इससे फोन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है. केवल डिवाइस खोने का ही नहीं, बल्कि चोरी हुए फोन से कई तरह के खतरे हो सकते हैं: