Samsung Galaxy S25 सीरीज लांचिंग का ऐलान, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर 5000 फायदा

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S25 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इसे 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज में चार मॉडल पेश किए जाएंगे. इस सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने का अनुमान है. 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने वाला है और उम्मीद है कि इस इवेंट में इस सीरीज के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च हो सकते हैं.

सैमसंग Image Credit: Getty Images Editorial

सैमसंग ने अपनी चर्चित Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च का ऐलान कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में 22 जनवरी को रात 11:30 बजे IST पर इसे लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं और इसमें उनकी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कई लोग सोच रहे होंगे कि क्या इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसका जवाब है हां, आप इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

अगर आप प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपको कई फायदे मिलने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे प्री-ऑर्डर कैसे कर सकते हैं और इसकी क्या खासियतें होने वाली हैं.

Samsung Galaxy S25: प्री-ऑर्डर से क्या होगा फायदा

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज स्मार्टफोन के लिए Samsung India Store के माध्यम से प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. फोनएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, 1,999 रुपये जमा करके आप अपना डिवाइस बुक कर सकते हैं, साथ ही 5,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, भारत के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सैमसंग ने कहा है कि प्री-रिजर्वेशन 22 जनवरी, 2025 तक या प्री-बुकिंग शुरू होने तक उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 तारीख को रिजल्ट

Samsung Galaxy S25: क्या है उम्मीद

सैमसंग द्वारा अपने गैलेक्सी S25 सीरीज लाइनअप में चार मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus, Galaxy S25 Ultra और एक नया मॉडल Galaxy S25 Slim शामिल है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि Galaxy S25 Slim के लॉन्च को साल के आखिर तक टाला जा सकता है.

इस सीरीज में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने का अनुमान है. लॉन्च इवेंट में इस सीरीज के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की चर्चा है, जिसमें Galaxy Ring 2 और नया स्मार्ट ग्लास शामिल हैं.