Samsung का अब तक का सबसे पतला 5G फोन, Galaxy M56 में कैमरा, डिजाइन और AI सब कुछ बदलेगा

Samsung ने एक बार फिर अपनी Galaxy M सीरीज में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर ली है. इस बार का फोन न सिर्फ दिखने में पतला होगा, बल्कि अंदर से भी काफी कुछ बदला हुआ होगा. नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ ये स्मार्टफोन यूजर्स को चौंका सकता है.

Galaxy M56 में मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो आज तक सिर्फ फ्लैगशिप में थे Image Credit: Samsung Website

स्मार्टफोन की दुनिया में Samsung एक बार फिर से हलचल मचाने के लिए तैयार है. 17 अप्रैल को भारत में Galaxy M56 5G लॉन्च होने जा रहा है और लॉन्च से पहले ही यह फोन कई वजहों से सुर्खियां बटोर रहा है. Galaxy M55 के मुकाबले M56 में कई जबरदस्त अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, डिजाइन से लेकर कैमरा और डिस्प्ले तक. हर पहलू में यह डिवाइस एक अलग मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

  1. 7.2mm की पतली बॉडी, हाथ में लगेगा बेहद स्लीक: Galaxy M56 को कंपनी ने अब तक की सबसे पतली Galaxy M सीरीज डिवाइस बताया है. इसका 7.2mm का प्रोफाइल इसे M55 के 7.8mm मोटे डिजाइन से कहीं ज्यादा स्लीक बनाता है.
  2. Gorilla Glass Victus से होगा फ्रंट और बैक प्रोटेक्टेड: जहां M55 प्लास्टिक बैक के साथ आता था, वहीं M56 में सामने और पीछे दोनों ओर Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा, जिससे इसकी मजबूती और प्रीमियम फील दोनों बढ़ जाएगी.
  3. ग्लास बैक और मेटल कैमरा फ्रेम से मिलेगा नया लुक: इस बार Samsung ने डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. M56 में मिलेगा ग्लास बैक और मेटल कैमरा डेको, जिससे यह ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक दिखेगा.
  4. अब तक का सबसे ब्राइट sAMOLED+ डिस्प्ले: Samsung दावा कर रहा है कि M56 में अब तक की Galaxy M सीरीज़ का सबसे ब्राइट Super AMOLED Plus डिस्प्ले होगा, जो HDR कंटेंट और आउटडोर विजिबिलिटी के लिहाज से शानदार साबित हो सकता है.
  5. 50MP कैमरा के साथ Nightography फीचर: M56 में वही 50MP सेंसर मिलेगा जो M55 में था, लेकिन अब यह Samsung के Nightography फीचर्स के साथ आएगा, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और बेहतर हो जाएगी.
  6. सेल्फी कैमरा में भी बड़ा बदलाव: M55 के 50MP फिक्स्ड-फोकस कैमरे के मुकाबले, M56 में 12MP HDR फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो ज्यादा नैचुरल और डायनामिक सेल्फी देने का वादा करता है.
  7. 4K 10-bit HDR वीडियो और AI एडिटिंग टूल्स: M56 अब 4K में 10-bit HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है. साथ ही AI बेस्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स भी इस डिवाइस में इनबिल्ट होंगे.

लॉन्च से पहले ही Galaxy M56 5G ने यूजर्स में उत्साह बढ़ा दिया है. लोग अब इसके मार्केट में आने के इंतजार में हैं.