30,000 रुपये से कम में मिल रहा है Samsung Galaxy S23 FE, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S23 FE को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy S23 FE का 8+128 जीबी वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में उपलब्ध है. यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आप 5 फीसदी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं और आपका बजट 30,000 रुपये से कम है, तो सैमसंग का यह दमदार फोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. Samsung Galaxy S23 FE को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन इन-हाउस Exynos 2200 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह ऑफर कहां उपलब्ध है और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं.
Samsung Galaxy S23 FE की कीमत
Samsung Galaxy S23 FE का 8+128 जीबी वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में उपलब्ध है. यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आप 5 फीसदी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 29,500 रुपये हो जाएगी.
इसके अलावा, यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको फोन की स्थिति के आधार पर 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है. अगर आप 256GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो यह फ्लिपकार्ट पर 33,999 रुपये में उपलब्ध है. इस पर भी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी कैशबैक और 20,600 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: धमाल मचाने को तैयार Hyundai Palisade, 9 सीटों वाली एसयूवी में देखने को मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.3 इंच का FHD+ OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ.
- प्रोसेसर और रैम: Exynos 2200 चिपसेट और 8GB रैम.
- बैटरी: 4,500 mAh.
- सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI.
- सर्टिफिकेशन और कनेक्टिविटी: IP68 सर्टिफिकेशन, वाई-फाई, GPS, NFC, और ब्लूटूथ 5.3.
Samsung Galaxy S23 FE कैमरा
Samsung Galaxy S23 FE में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
- 50 MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ)
- 12 MP अल्ट्रावाइड लेंस
- 8 MP टेलीफोटो लेंस
- सेल्फी के लिए इसमें 10 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.