Samsung ने भारत में शुरू की Galaxy S25 सीरीज की अर्ली डिलीवरी, जानें कीमत और ऑफर्स

सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स में जबरदस्त उत्साह है. कीमत, फीचर्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जानें क्या खास है इस नई पेशकश में!

Samsung Galaxy S25 Image Credit: Andrej Sokolow/picture alliance via Getty Images

Samsung Galaxy S25: स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज की अर्ली डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है. जिन ग्राहकों ने पहले से इन स्मार्टफोन्स की बुकिंग की थी, उन्हें आधिकारिक लॉन्च से पहले ही अपना डिवाइस मिल सकता है. Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 को 7 फरवरी से आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Galaxy S25 सीरीज की भारत में कीमत

सैमसंग की नई Galaxy S25 सीरीज की शुरुआती कीमत इस प्रकार है:

Galaxy S25 (12GB/256GB) – ₹80,999
Galaxy S25+ (12GB/256GB) – ₹99,999
Galaxy S25 Ultra (12GB/256GB) – ₹1,29,999

Galaxy S25 को Icy Blue, Silver Shadow, Navy और Mint रंगों में खरीदा जा सकता है. Galaxy S25+ Navy और Silver Shadow कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. वहीं, Galaxy S25 Ultra के लिए Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Whitesilver और Titanium Black रंगों का विकल्प दिया गया है.

Samsung.com से Galaxy S25 Ultra खरीदने वाले ग्राहक Titanium Jadegreen, Titanium Jetblack और Titanium Pinkgold के एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी चुन सकते हैं. वहीं, Galaxy S25 और Galaxy S25+ के लिए Blueblack, Coralred और Pinkgold जैसे स्पेशल कलर्स का ऑप्शन मिलेगा.

Galaxy S25 सीरीज के आकर्षक ऑफर्स

सैमसंग ने Galaxy S25 सीरीज पर बेहतरीन प्री-ऑर्डर ऑफर्स पेश किए हैं:

  • Galaxy S25 Ultra के प्री-ऑर्डर पर ₹21,000 तक का फायदा मिलेगा, जिसमें ₹12,000 की स्टोरेज अपग्रेड और ₹9,000 का अपग्रेड बोनस शामिल है.
  • Galaxy S25+ के ग्राहकों को ₹12,000 तक का फायदा मिलेगा, जिसमें 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 12GB/256GB वेरिएंट जितनी होगी.
  • Galaxy S25 के खरीदारों को ₹11,000 का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा.

इसके अलावा, Galaxy S25 और Galaxy S25+ के ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 3,375 रुपये प्रति माह होगी.

Galaxy S25 सीरीज के दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S25 सीरीज में नए AI एजेंट और मल्टीमोडल क्षमताएं जोड़ी गई हैं. यह सीरीज कस्टमाइज़्ड Snapdragon 8 Elite Mobile Platform चिपसेट के साथ आती है, जो Galaxy AI के ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पावर को बढ़ाता है. इसके अलावा, Galaxy का अगला ProVisual Engine भी इसमें दिया गया है, जो फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग को नए लेवल पर ले जाता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 की कीमत में 9000 रुपये की गिरावट! ऑफर सीमित समय के लिए; तुरंत खरीदें

अगर आपने अभी तक Galaxy S25 सीरीज का प्री-ऑर्डर नहीं किया है, तो 6 फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं और शानदार ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.