Samsung के नए नवेले Galaxy S25 का नोएडा में होगा निर्माण, जानें नए मॉडल की कीमत
बुधवार को Samsung Galaxy S25 लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका निर्माण भारत में भी होगा. कंपनी नोएडा स्थित अपने प्लांट में इसका निर्माण करेगी. यही नहीं, इस फोन के निर्माण में बेंगलुरु स्थित R&D सेंटर का अहम योगदान है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy S25 को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. Samsung के साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO जे बी पार्क ने जानकारी दी है कि कंपनी इस नए स्मार्टफोन Galaxy S25 का निर्माण नोएडा प्लांट में भी करेगी. उन्होंने कहा, “हम भारत में अपने नोएडा प्लांट में नई Galaxy S25 सीरीज का निर्माण करेंगे.” उन्होंने यह भी कहा, “हमें विश्वास है कि Galaxy S25 अपनी S24 सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय साबित होगी.”
इसके अलावा, Samsung के बेंगलुरु स्थित R&D सेंटर का इसे डेवलप करने में अहम योगदान है. यह सेंटर कोरिया के बाहर सबसे बड़ा सेंटर है. नया फ्लैगशिप फोन तीन वैरिएंट्स—Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 में आता है. इस फोन का लंबे समय से इंतजार था, और इसके कई फीचर्स कस्टमर्स को बेहद पसंद आ सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 फीचर्स
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy AI सिस्टम दिया गया है, जो इसे खास बनाता है. Samsung का दावा है कि Galaxy S25 Ultra अब तक का सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है. इसमें टाइटेनियम फ्रेम और नए Corning Gorilla Armor 2 ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. Galaxy S25 Ultra में 5,000mAh की बैटरी, Galaxy S25+ में 4,900mAh और Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
इसमें Snapdragon 8 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Galaxy S25 Ultra में 200 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, Galaxy S25 और Galaxy S25+ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 50 मेगापिक्सल वाइड और 10 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Anil Ambani का रिलायंस कैपिटल पर बड़ा फैसला, क्या एक साल से बंद ट्रेडिंग फिर होगी शुरू
Samsung Galaxy S25 कीमत
Samsung Galaxy S25 का 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 80,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, Samsung Galaxy S25+ का 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 99,999 रुपये में और Samsung Galaxy S25 Ultra का 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 1,29,000 रुपये में उपलब्ध है.