Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ

इस खबर में हमने हाल में लॉन्च हुए Samsung S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max के बीच विस्तार में तुलना किया है. इन दोनों फोन्स की कीमत, इनके फीचर्स जिसमें कैमरा से लेकर वैरिएंट्स तक, सब शामिल है. उसकी जानकारी है.

Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max Image Credit: @Tv9

Samsung Galaxy S25 Ultra and iPhone 16 Pro Max Comparison: Samsung ने हाल में अपनी फ्लैगशिप फोन का प्रीमियम सीरीज Galaxy S को ग्लोबली लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने नए फोन की कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन भी पेश किए हैं. इस सीरीज में सैमसंग के तीन मॉडल- Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं.

आइए इसकी तुलना कुछ महीने पहले लॉन्च हुए ऐप्पल के हालिया सीरीज यानी 16 के टॉप मॉडल के साथ करते हैं. इस खबर हम दोनों ही कंपनियों के प्रीमियम मॉडल की तुलना उनकी कीमत, फीचर्स और अवेलेबिलिटी केआधार पर करेंगे.

iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra की क्या है कीमत?

सैमसंग गैलेक्सी की S Series तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. 256GB वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है, 512GB वैरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है और 1TB वैरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपये है. वहीं iPhone 16 की सीरीज भी तीन वैरिएंट में मौजूद है. 256GB की कीमत 1,44,900 रुपये, 512GB वैरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है और 1TB वैरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.

iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 Ultra

Display: Samsung Galaxy S25 Ultra ने अपने नए मॉडल में कई बदलाव किए हैं जिससे फोन के परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन तक, सब शामिल है. फोन डिस्प्ले 6.9 इंच का है. इसके साथ ही इसके किनारे को अधिक कर्व बनाया गया है.

Battery: वहीं वजन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा 218 ग्राम का है. फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है.

Camera: फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. इसमें 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरा को भी जोड़ा गया है. इसके साथ ही फोन में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी शामिल किया गया है. इससे इतर फोन में 3x ऑप्टिकल जूम देने वाला एक सेकेंडरी 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. सभी के अलावा, एस 25 अल्ट्रा में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है.

Processor: फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट का चिपसेट दिया गया है जो फोन के परफॉर्मेंस के साथ कई चीजें बेहतर करता है.

iPhone 16 Pro Max

Display: iPhone 16 Pro Max का डिस्प्ले 6.0 इंच का है. आईफोन के सभी फोन में से ये अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है. इसमें सुपर रेटिना XDR तकनीक है. इसी के साथ फोन में एक्शन बटन को भी जोड़ा गया है जो कैमरा के अनुभव को बेहतर करता है.

Camera: आईफोन 16 प्रो मैक्स में अपग्रेडेड ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन है जिसमें सेकंड जेनरेशन क्वाड पिक्सल सेंसर शामिल है. कैमरा 4K120 वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और ऑटोफोकस के लिए 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी पेश किया गया है.