Samsung Galaxy S25 Ultra: इस तारीख को हो सकता है लॉन्‍च, गूगल और एप्पल को देगा टक्कर!

सैमसंग अपने फ्लैगशिप मोबाइल को अगले साल जनवरी 2025 में इवेंट के दौरान कर सकती है. कयास लगाया जा रहा है सैमसंग के इवेंट में गैलेक्सी सीरीज के S25, S25+, S25 Ultra और गैलेक्सी S25 स्लिम वैरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं.

Samsung Galaxy S23 Ultra की कब होगी लॉन्चिंग? Image Credit: @Tv9

एप्पल के iPhone 16 और गूगल पिक्सल 9 को टक्कर देने के लिए सैमसंग अपने फ्लैगशिप मोबाइल Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग की फ्लैगशिप मोबाइल की लॉन्चिंग अगले साल जनवरी 2025 में ‘सैमसंग इवेंट’ के दौरान हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग के इवेंट में गैलेक्सी सीरीज के Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+, Samsung Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 स्लिम वैरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं.

अगले साल हो सकती है लॉन्चिंग

ये इवेंट 22 जनवरी, 2024 को होनी है. हालांकि सैमसंग की ओर से मोबाइल की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि Samsung Galaxy S25 Ultra अगर इवेंट में लॉन्च होता है तब Google Pixel 9 सीरीज और iPhone 16 सीरीज इसके मुख्य कंपटीटर हो सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत

सैमसंग का फ्लैगशिप मोबाइल Samsung Galaxy S25 Ultra 1,29,999 रुपये की कीमत के साथ इवेंट में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कीमत को लेकर आधिकारिक बयान कंपनी की ओर से नहीं आई है.

Samsung Galaxy S25 Ultra का स्पेसिफिकेशन

नए Samsung Galaxy S25 Ultra, 6.9 इंच एमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसके साथ ही मोबाइल में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 इलाइट भी मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में Galaxy के नए AI फीचर को भी शामिल किया जा सकता है. मोबाइल के बेस मॉडल में 12 GB का रैम मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra पहले से बेहतर हो गए AI प्रोसेसिंग वाले 200 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आ सकता है. इससे इतर मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकते हैं.