Galaxy S25 Launch: सैमसंग का धमाका! नेक्स्ट लेवल AI, बाहुबली प्रोसेसर, कीमत S24 वाली!
Samsung Galaxy S25 सीरीज के फोन बुधवार रात को भारत में लॉन्च कर दिए गए. सैमसंग ने प्राइसिंग के फ्रंट पर अपने कॉम्पिटिटर्स को तगड़ा चैलेंज दिया है. सैमसंग के लेटेस्ट जेनरेशन के फ्लैगशिफ स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए S24 सीरीज के फोन्स जितनी ही रखी गई है.
Samsung ने अपने Galaxy S25 सीरीज के फोन का बुधवार रात को धमाकेदार लॉन्च किया. भारत में इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत पिछले जेनरेशन के S24 जितनी ही रखी गई है. स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. गैलेक्सी S25 सीरीज का बेस वैरिएंट यानी Samsung Galaxy S25 12GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 80,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसी तरह Samsung Galaxy S25+ के 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 99,999 रुपये में और Samsung Galaxy S25 Ultra को 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 1,29,000 रुपये में लॉन्च किया गया है.
सैमसंग के इन तीनों फोन को इसका Galaxy AI सिस्टम बेहद खास बनाता है. Galaxy AI के ज्यादातर फीचर तीनों स्मार्टफोन पर दिए गए हैं. गैलेक्सी एआई के टॉप फीचर्स की बात करें, तो इनमें क्रॉस एप एक्शन, नाउ ब्रीफ और सर्कल टू सर्च सबसे अहम हैं. ये फीचर तीनों वैरिएंट में देखने को मिलते हैं. इसके अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो तीनों वैरिएंट में कुछ अंतर हैं. इनमें से सबसे बड़ा फर्क इसके कैमरा सेटअप, डिस्प्ले साइज और बैटरी साइज का है.
कैमरा सेटअप
Samsung ने अपने टॉप ऑफ द लाइन वैरिएंट Galaxy S25 Ultra में 200 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया है. इसके साथ ही 50 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50 मेगा पिक्सल का टेली फोटो लेंस दिया है. वहीं, फ्रंट में 12 मेगा पिक्सल का कैमरा सेटअप है. इसके अलावा Galaxy S25 और Galaxy S25+ में एक जैसा कैमरा सेटअप है. इनमें 12 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाइड, 50 मेगा पिक्सल वाइड और 10 मेगा पिक्सल का टेली फोटो लेंस दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सिमिलर 12 मेगा पिक्सल का सेटअप है.
बैटरी और डिस्प्ले
बैटरी और डिस्प्ले साइज के मामले में देखा जाए, तो Galaxy S25 Ultra में जहां 5,000 मिली एंपियर आवर (mAh) की बैटरी दी गई है. वहीं, Galaxy S25+ में 4,900 mAh और Galaxy S25 में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि, बैटरी साइज की वजह से तीनों फोन के रनिंग टाइम पर खास फर्क पड़ता नहीं दिखता है. मसलन Galaxy S25 Ultra जहां 5,000 mAh बैटरी के साथ 31 घंटे के वीडियो प्लेबैक टाइम की तसल्ली देता है, वहीं Galaxy S25 4,000 mAh की बैटरी के साथ 29 घंटे के वीडियो प्लेबैक टाइम की सुविधा देता है.
अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन के लिए अपने इनहाउस प्रोसेसर की जगह क्वाल्सकॉम के साथ इसके 8वीं पीढ़ी के स्नैपड्रैगन एलीट चिपसेट को कस्टमाइज किया है. यह इस लाइनअप के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियतों में शामिल है. गैलेक्सी एस25 सीरीज के स्मार्टफोन जिसे स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं. उस चिपसेट को इसकी पिछली पीढ़ी के प्रोसेसर की तुलना में काफी दमदार बनाया गया है. इसका NPU 40%, CPU 37% और GPU 30% की परफॉरमेंस बूस्ट देता है. इसके साथ ही प्रोस्केलर डिस्प्ले इमेज स्केलिंग क्वालिटी में 40% सुधार करती है. प्रोसेसर के भीतर एम्बेडेड सैमसंग के मोबाइल डिजिटल नेचुरल इमेज इंजन (mDNIe) के साथ कस्टम तकनीक को शामिल किया गया है. इसका वल्कन इंजन और बेहतर रे ट्रेसिंग मोबाइल गेमिंग को स्मूथ और रियलिस्टिक बनाते हैं.
ड्यूरेबल डिजाइन , 7 साल अपडेट की गारंटी
सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी सीरीज में S25 अल्ट्रा अब तक का सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है. इसमें टाइटेनियम फ्रेम के साथ नए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा गैलेक्सी S25+ और S25 में रिसाइकिल की गई सामग्री इस्तेमाल की गई है. इनके मेटल फ्रेम में पहली बार रिसाइकिल की गई आर्मर एल्युमीनियम केसिंग शामिल है. फिजिकल ड्यूरेबिलिटी के साथ ही इन फोन को OS अपग्रेड के लिहाज से भी ड्यूरेबल बनाया गया है. सैमसंग इन फोन पर अगली सात पीढ़ियों के ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट देगी.
प्राइसिंग
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के 3 फोन 7 स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत 80,999 रुपये शुरू होकर 1,65,999 रुपये तक जाती है. पिछले वर्ष सैमसंग ने 18 जनवरी को गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन भी करीब इतनी ही कीमतों पर लॉन्च किए थे. सैमसंग की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक 18 जनवरी, 2024 को S24 की लॉन्चिंग प्राइस 79,999 रुपये थी. वहीं, Galaxy S24 Plus को 99,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था और Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,29,999 रखी गई थीं.