अप्रैल से मिलेगा One UI 7 अपडेट, Samsung ने की घोषणा; जानें क्या होगा फायदा
Samsung ने अपने यूजर्स को बड़ी खबर दी है. कंपनी ने बताया है कि One UI 7 अपडेट अप्रैल से मिलेगा. इस अपडेट के बाद कई सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिसमें 20 भाषाओं में कॉल रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा भी शामिल है. साथ ही, आज से One UI 7 के बीटा वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Samsung ने आखिरकार One UI 7 अपडेट की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने बताया कि यह अपडेट अप्रैल महीने में उपलब्ध होगा. One UI 7 को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स को एक नैचुरल मोबाइल अनुभव देगा. इस अपडेट को 22 जनवरी को Galaxy S25 सीरीज के साथ पेश किया गया था. अब अन्य स्मार्टफोन मॉडल्स में भी यह देखने को मिलेगा.
इसके अलावा, कंपनी ने बताया है कि 6 मार्च से Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 यूजर्स (भारत, कोरिया, यूके और यूएस में) One UI 7 के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके बाद, मार्च के अंदर ही Galaxy S23 सीरीज, Tab S10 सीरीज और A55 जैसे डिवाइसेज को भी बीटा प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.
Samsung One UI 7 की खासियत
One UI 7, Android 15 पर आधारित है और इसमें कई नए AI फीचर्स शामिल हैं. इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:
- Now Bar: एक नया फीचर जो जल्दी एक्सेस के लिए है.
- रिवैंप्ड कैमरा इंटरफेस: कैमरा का नया और बेहतर डिजाइन.
- वर्टिकल ऐप ड्रॉअर: ऐप्स को एक नए तरीके से व्यवस्थित करने का विकल्प.
- बैटरी चार्जिंग लिमिट: बैटरी को ओवरचार्जिंग से बचाने के लिए नया फीचर.
- कॉल ट्रांसक्रिप्शन: 20 भाषाओं में कॉल रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा.
Galaxy A सीरीज के लिए AI अपग्रेड
One UI 7 की रिलीज से पहले, Samsung ने Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए AI अपग्रेड पेश किया था. इसमें Awesome Intelligence नामक फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स को एक क्रिएटिव, सुरक्षित और मजेदार मोबाइल अनुभव देंगे. Samsung के प्रेसिडेंट TM Roh ने कहा कि यह अपडेट Galaxy A सीरीज के यूजर्स को भी AI के फायदे देगा.
यह भी पढ़े: MWC 2025 में इन 5 फोन ने किया सबको आकर्षित, लिस्ट में Nothing से लेकर RealMe तक नाम शामिल
इन डिवाइसेज में होगा अपडेट
- Samsung Galaxy A56
- Samsung Galaxy A36
- Samsung Galaxy A26
- Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज
- Samsung Galaxy S24 सीरीज
- Samsung Galaxy S23 सीरीज
- Samsung Galaxy Z Fold6
- Samsung Galaxy Z Flip6
Latest Stories

MWC 2025 में इन 5 फोन ने किया सबको आकर्षित, लिस्ट में Nothing से लेकर RealMe तक नाम शामिल

18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Apple MacBook Air लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

रिटेलर्स हो जाएं सावधान! 2025 में यह साइबर हमला कर सकता है आपका कारोबार बर्बाद
