अप्रैल से मिलेगा One UI 7 अपडेट, Samsung ने की घोषणा; जानें क्या होगा फायदा

Samsung ने अपने यूजर्स को बड़ी खबर दी है. कंपनी ने बताया है कि One UI 7 अपडेट अप्रैल से मिलेगा. इस अपडेट के बाद कई सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिसमें 20 भाषाओं में कॉल रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा भी शामिल है. साथ ही, आज से One UI 7 के बीटा वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

सैमसंग अपडेट Image Credit: money9live.com

Samsung ने आखिरकार One UI 7 अपडेट की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने बताया कि यह अपडेट अप्रैल महीने में उपलब्ध होगा. One UI 7 को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स को एक नैचुरल मोबाइल अनुभव देगा. इस अपडेट को 22 जनवरी को Galaxy S25 सीरीज के साथ पेश किया गया था. अब अन्य स्मार्टफोन मॉडल्स में भी यह देखने को मिलेगा.

इसके अलावा, कंपनी ने बताया है कि 6 मार्च से Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 यूजर्स (भारत, कोरिया, यूके और यूएस में) One UI 7 के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके बाद, मार्च के अंदर ही Galaxy S23 सीरीज, Tab S10 सीरीज और A55 जैसे डिवाइसेज को भी बीटा प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.

Samsung One UI 7 की खासियत

One UI 7, Android 15 पर आधारित है और इसमें कई नए AI फीचर्स शामिल हैं. इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:

Galaxy A सीरीज के लिए AI अपग्रेड

One UI 7 की रिलीज से पहले, Samsung ने Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए AI अपग्रेड पेश किया था. इसमें Awesome Intelligence नामक फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स को एक क्रिएटिव, सुरक्षित और मजेदार मोबाइल अनुभव देंगे. Samsung के प्रेसिडेंट TM Roh ने कहा कि यह अपडेट Galaxy A सीरीज के यूजर्स को भी AI के फायदे देगा.

यह भी पढ़े: MWC 2025 में इन 5 फोन ने किया सबको आकर्षित, लिस्ट में Nothing से लेकर RealMe तक नाम शामिल

इन डिवाइसेज में होगा अपडेट