Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज ने भारत में दी दस्तक, कंपनी ने लॉन्च किए दो टैबलेट; फीचर्स हैं मजेदार

Samsung ने भारत में Galaxy Tab S10 FE सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो टैबलेट शामिल हैं, जिनमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही, कंपनी ने इसमें अपना प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसे आप Samsung की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज Image Credit: Samsung

सैमसंग ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज लॉन्च कर दी है. इस लाइनअप में Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ शामिल हैं. दोनों मॉडल वाई-फाई और 5G वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने इनमें अपना Exynos 1580 प्रोसेसर दिया है. टैबलेट में 12GB तक की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

कीमत

सैमसंग ने ये दोनों टैबलेट ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर रंगों में लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप Samsung India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Galaxy Tab S10 FE (Wi-Fi मॉडल):

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – 42,999 रुपया
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 53,999 रुपया

5G मॉडल:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – 50,999 रुपया
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 61,999 रुपया

Galaxy Tab S10 FE+ (Wi-Fi मॉडल):

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – 55,999 रुपया
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 65,999 रुपया

5G मॉडल:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – 63,999 रुपया
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 73,999 रुपया

यह भी पढ़ें: सरकारी अधिकारियों का आए फोन तो संभलकर करें बात, हो सकते हैं ये इंपोस्टर ठग; जानें इनके पैंतरे

डिस्प्ले और कैमरा

Galaxy Tab S10 FE में 10.9-इंच WUXGA+ (1,440×2,304 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. वहीं, Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. दोनों टैबलेट 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं.

कैमरा:

  • रियर कैमरा: 13MP
  • फ्रंट कैमरा: 12MP (अल्ट्रावाइड लेंस)

AI फीचर्स

सैमसंग के इन नए टैबलेट्स में कई AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • Circle to Search (Google का नया फीचर)
  • ऑब्जेक्ट इरेजर
  • बेस्ट फेस
  • ऑटो ट्रिम

बैटरी और चार्जिंग

दोनों डिवाइस 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे ये जल्दी चार्ज हो जाएंगे.

  • Galaxy Tab S10 FE: 8,000mAh बैटरी
  • Galaxy Tab S10 FE+: 10,090mAh बैटरी

कनेक्टिविटी

  • 5G और Wi-Fi 6 सपोर्ट
  • ब्लूटूथ 5.3
  • USB टाइप-C पोर्ट