अपडेट हो गई लिस्ट! इन डिवाइस को मिलेगा Samsung का नया OS One UI 7 अपडेट, देखें पूरी सूची

सैमसंग का यूजर बेस भारत में काफी ज्यादा है. यहीं वजह है कि उसके फोन्स हमेशा डिमांड में रहते हैं. अब कंपनी अपने नए One UI 7 OS अपडेट को रोल आउट कर रही है. इसी के साथ कंपनी ने हाल में एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें इस अपडेट के लिए एलिजिबल सभी डिवाइस की सूची है. अभी देखें.

सैमसंग का नया अपडेट किन डिवाइस को मिलेगा? Image Credit: @Tv9

Samsung OS One UI 7 Update list: देशभर के तमाम सैमसंग यूजर्स के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम यानी One UI 7 को रोल आउट करने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी. उसमें सैमसंग के कई नए मॉडल्स का नाम शामिल था. कंपनी ने अब नए OS अपडेट को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की सूची को और बढ़ा दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि सैमसंग का यह अपडेट किन-किन यूजर्स को मिलने वाला है साथ ही इस अपडेट में क्या नया मिलने वाला है.

पहले ये डिवाइस थे शामिल

सैमसंग ने अपने One UI 7 अपडेट को और मॉडल्स तक पहुंचाने का ऐलान कर दिया है. पहले यह अपडेट गैलेक्सी S24 सीरीज़, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 जैसे कुछ मॉडलों तक सीमित था, लेकिन अब इसमें और डिवाइस भी शामिल कर दिए गए हैं. इसके जरिये अब अधिक यूजर्स Android 15 को एक्सपीरिएंस कर सकेंगे. कंपनी ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में ऐलान किया है कि सिंगापुर में गैलेक्सी S24 यूजर्स के लिए One UI 7 का रोल आउट 14 अप्रैल से शुरू होगा. आइए जानते हैं नया अपडेट किन मॉडल्स को मिलने वाला है.

किन डिवाइस को मिलेगा नया अपडेट?

सैमसंग गैलेक्सी S Series

  1. Galaxy S24 Series
  2. Galaxy S34 FE
  3. Galaxy S23 Series
  4. Galaxy S23 FE
  5. Galaxy S22 Series
  6. Galaxy S21 Series
  7. Galaxy S21 FE

सैमसंग गैलेक्सी Tab Series

  1. Galaxy Tab S10 Series
  2. Galaxy Tab S9 Series
  3. Galaxy Tab S9 FE Series
  4. Galaxy Tab S8 Series
  5. Galaxy Tab S6 Lite

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold

  1. Galaxy Z Fold 6
  2. Galaxy Z Fold 5
  3. Galaxy Z Fold 4
  4. Galaxy Z Fold 3

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip Series

  1. Galaxy Z Flip 6
  2. Galaxy Z Flip 5
  3. Galaxy Z Flip 4
  4. Galaxy Z Flip 3

नए अपडेट में क्या होगा नया?

One UI 7 का यह अपडेट Android 15 बेस्ड है. इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. यह अपडेट यूजर्स को एक साफ, सहज और अट्रैक्टिव डिजाइन का एक्सपीरिएंस देगा. इसमें होम स्क्रीन के लेआउट में बदलाव किया गया है और नए One UI विजेट्स भी जोड़े गए हैं. इस अपडेट के साथ कुछ नई AI फीचर्स भी जोड़ी गई हैं, जैसे- लॉक स्क्रीन पर रियल-टाइम अपडेट्स जिनसे यूजर्स बिना डिवाइस अनलॉक किए जरूरी जानकारी प्राप्त कर सके.

ये भी पढ़ें- गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 331 एप्लीकेशन, 6 करोड़ बार हुए थे डाउनलोड, चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा

आसान हो जाएगी एडिटिंग

इसके अतिरिक्त, One UI 7 में एक ‘AI Select’ फीचर है जो वीडियो देखने के दौरान एक GIF फ़ाइल बनाने में मदद करेगा और एक ‘Writing Assist’ फीचर है जो टेक्स्ट को समराइज या फॉर्मेट करने में मदद करेगा. ‘Drawing Assist’ फीचर से यूजर्स अपने विचारों को पिक्चर या स्केच के रूप में दिखा सकते हैं. ‘Audio Eraser’ फीचर से वीडियो से गैर जरूरी आवाजें हटाई जा सकती हैं जिसकी मदद से एडिटिंग और आसान हो जाएगा. यह अपडेट अगले कुछ हफ्तों में नए मॉडलों में रोलआउट होने लगेगा.