Samsung S25 vs Samsung S25+ vs Samsung S25 Ultra: कीमत, वैरिएंट और प्री-बुक…जानें सबकुछ

Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एस25 सीरीज के तीन फ्लैगशिप मॉडल को लॉन्च किया है. इसमें Samsung S25, Samsung S25+ और Samsung S25 Ultra शामिल हैं. आइए इनकी कीमत से लेकर इनके वैरिएंट के बारे में बताते हैं.

Galaxy S सीरीज की कितनी है कीमत? Image Credit: @samsung

Samsung S25 vs Samsung S25+ vs Samsung S25 Ultra Price and Variant: भारत में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज S25 के तीन मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान इन फोन्स की लॉन्चिंग ग्लोबली की है. सैमसंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को कंपनी के इन मॉडल्स का काफी समय से इंतजार था. आइए इनके तीनों S25 मॉडल्स की कीमत से लेकर स्टोरेज और वैरिएंट की तुलना करते हुए आपके काम को थोड़ा आसान किए देते हैं.

भारत में लॉन्च हुआ S25 सीरीज

22 जनवरी को सैमसंग ने अपनी तीन फ्लैगशिप मॉडल, Samsung S25, Samsung S25+ और Samsung S25 Ultra को पेश किया. ये तीनों ही सैमसंग की प्रीमियम फोन्स हैं. लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने भारत में इनकी प्राइसिंग और उपलब्धता की भी जानकारी दी. ग्राहक, 23 जनवरी यानी आज से इन फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. आइए वैरिएंट के आधार पर तय की गई इनकी कीमत पर नजर डालते हैं.

कितने वैरिएंट में पेश हुए Samsung S25 सीरीज?

  • Samsung Galaxy S25 दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. 12GB+256GB और 12GB+512GB.
  • Samsung Galaxy S25+ भी ग्राहकों के लिए दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उपलब्ध है. पहला 12GB+256GB और दूसरा 12GB+512GB.
  • तीसरा और सबसे महंगा मॉडल, Samsung Galaxy S25 Ultra तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया. 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB.

कितनी होगी कीमत?

आइए आपको सैसमंग एस सीरीज के तीनों फोन की कीमत के साथ -साथ उनकी वैरिएंट की जानकारी देते हैं.

स्पोसिफिकेशनरैम+स्टोरेजकीमत (रुपये में)
Galaxy S2512GB+256GB80,999
12GB+512GB92,999
Galaxy S25+12GB+256GB99,999
12GB+512GB1,11,999
Galaxy S25 Ultra12GB+256GB1,29,999
12GB+512GB1,41,999
12GB+1TB1,65,999
कीमत

ये भी पढे़ं- Samsung के नए नवेले Galaxy S25 का नोएडा में होगा निर्माण, जानें नए मॉडल की कीमत

कब से होगी बिक्री?

Galaxy S25 सीरीज के सभी फोन्स की प्री-बुकिंग 23 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुका है. ग्राहक, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिये इन मॉडल्स को प्री-बुक कर सकते हैं. इससे इतर, ग्राहक इन मोबाइल फोन्स को सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट जरिये भी प्री-बुक कर सकते हैं.