स्कैम से बचो: मेटा ने लॉन्च किया नया सेफ्टी कैंपेन, लोगों को फ्रॉड से बचाने का है लक्ष्य
व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा ने नए सेफ्टी कैंपेन को लॉन्च किया है. मेटा व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंटिंग कंपनी है. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर के मेटा ने इस कैंपेन को जारी किया है.
व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा ने नए सेफ्टी कैंपेन को लॉन्च किया है. मेटा व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंटिंग कंपनी है. मेटा कंपनी हमेशा से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के लिए सेफ्टी फीचर लाती रहती है. कंपनी ने अभी स्कैम से बचो नाम से नया सेफ्टी कैंपेन लॉन्च किया है. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर के मेटा ने इस कैंपेन को जारी किया है. मेटा ने कहा कि इस कैंपेन को लॉन्च करने के पीछे का मकसद यही है कि यूजर्स को साइबर फ्रॉड और स्कैम के बारे में जागरूक किया जा सके.
व्हाट्सएप और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि बढ़ते साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए इस कैंपेन के लॉन्च किया गया है. इसके जरिए लोगों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा.
आयुष्मान खुराना को बनाया है ब्रांड एंबेसडर
मेटा ने अपने सेफ्टी कैंपेन स्कैम से बचो के लिए आयुष्मान खुराना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने करीब 2 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान खुराना शादी में आए हुए एक मेहमान हैं. वीडियो में वह लोगों को आज के दौर में हो रहे फ्रॉड के बारे में बता रहे हैं. वे बता रहे हैं कि किसी भी तरीके के पैसे से जुड़ी हुई कॉल आए. या मैसेज आए तो पहले उसकी जांच कर लें. वरना फंस सकते हैं.
ओटीपी शेयर न करें
वीडियो में ओटीपी के जरिए हो रहे स्कैम को भी उजागर किया गया है. इसमें एक अंकल को लॉटरी के लिए फोन आता है, जिससे उनसे भेजी गए ओटीपी को बताने के लिए कहा जाता है. इतने में आयुष्मान उनके पास जाते हैं और कहते हैं कि अंकल क्या आपने लॉटरी के लिए अप्लाई किया था. अंकल बोलते हैं नहीं. तब क्यों ओटीपी बताने जा रहे हैं. इसी तरीके के कई सारी घटनाओं को इस वीडियो में दिखाया गया है, जिनका मकसद लोगों को स्कैम से बचाना और साइबर क्राइम के प्रति सचेत करना है.